India News(इंडिया न्यूज),Singapore Diwali Banners: दिवाली का त्योहार भारत समेत पूरी दुनिया में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसके बाग सिंगापुर में दिवाली को लेकर लगे पोस्टर पर बवाल मचा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि, हम जिस पोस्टर का जिक्र कर रहे हैं उसपर दिवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गए कचरे को साफ करने की अपील की गई है। जो कि लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद उस इलाके के सांसद ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, माउंटबेटन के सांसद लिम बायो चुआन ने इस मामले को लेकर कहा कि, कूड़े विरोधी बैनर आरएन द्वारा लगाया गया है। राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी ने इसे समर्थन दिया है। गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जाएगा। “वह बैनर आरएन द्वारा एक जमीनी पहल थी। क्योंकि उन्हें दिवाली समारोह के बाद छोड़े गए कूड़े की बड़ी मात्रा हर साल देखने को को मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग रविवार को दिवाली मनाएंगे। जिसके बाद एक अखबार की रिपोर्ट की माने तो माउंटबेटन रेजिडेंट्स नेटवर्क (RN) ने यह बैनर लगाया है। जिसमें लोगों से दिवाली समारोह के बाद सफाई करने के लिए कहा गया था।
मामला केवल एक पोस्टर का हो तो एक बात है पूरे सिंगापुर में कई सारे पोस्टर लगे है जो कि लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इन सबके अलावा एक दूसरा बैनर में लिम की तस्वीर और माउंटबेटन के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने वाला एक संदेश है, जिसे नहीं हटाया जाएगा. बता दें कि सिंगापुर में कई नेताओं और सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिवाली मनाने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं देने वाले बैनर लगाए हैं। बता दें कि, भारत में इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी, लेकिन भारत के साथ ही दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही दीपों के इस त्योहार को लेकर उत्सव का माहौल है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…