संबंधित खबरें
जिसे इजरायल ने दिया दर्दनाक मौत…अब वो खतरनाक मुस्लिम नेता बना अरब का मसीहा,सदमे में मोसाद
ऑनलाइन प्यार में पढ़कर सीमा लांघ पहुंच गया पाकिस्तान, तीसरी कोशिश में मिली सफलता, प्यार ऐसा की सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पड़ जाएगी फिकी
बीमार Netanyahu ने घायल शेर की तरह हमास पर किया हमला, दिया ऐसा दर्द कि ईरान के उड़ गए होश, दहाड़े मारकर रोने लगे इजरायल के दुश्मन
जंग की वजह से कंगाल हो चुके रूस ने आय में वृद्धि के लिए उठाया ये बड़ा कदम, क्या पुतिन का ये कदम आएगा काम?
कहीं हुई आतिशबाजी तो कहीं पार्टी करने में डूबे लोग, दुनिया भर में कुछ इस तरह हुआ नए साल का स्वागत, इस देश में सबसे पहले मना जश्न
'कनाडा आजाद मुल्क है…' ट्रूडो ने लिया अपनी बेइज्जती का बदला, नए साल के मौके पर ट्रंप को जमकर लगाई लताड़
India News (इंडिया न्यूज़), Snake Farming In China: भारत एक ऐसा इकलौता देश है। जहां सांपों की पूजा की जाती है। भारत में जिस दिन सांपों की पूजा होती है, उस दिन को नाग पंचमी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की ऐसी जगह भी है, जहां सांपों की खेती की जाती है। यहां पर वाइपर, रैटल स्नेक और किंग कोबरा जैसे जहरीले सांपों की पैदावार होती है। ये वो जगह है, जहां लगभग 30 लाख से ज्यादा सांपों की खेती होती है। आपको बता दें कि ये खेती और कहीं नहीं रहस्यों से भरे चाइना में की जाती है। चीन में इन सांपों को शीशे और लकड़ी के छोटे-छोटे डिब्बों में पाला जाता है। सांपों के जहर का इस्तेमाल कई बीमारियों का इलाज करने में भी किया जाता है।
सांप के बारे में हम सभी को पता है कि यह एक बेहद जहरीला जीव होता है। लेकिन सांप बहुत गुणकारी भी माना जाता है। सांप अपने जीवित रहते हुए अपनी केंचुली छोड़ता है। यह एक प्रकार की खाल ही होती है। इसे घर में रखने से धन लाभ होता है। इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। पौराणिक समय से सांप की स्किन का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है। इसे स्किन पर लगाने से लेकर दवा के रूप में खाया भी जाता है।
दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं। चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया जैसे कई देशों में स्नेक वाइन बेहद मशहूर है। चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं। इसके अलावा सांप का खून स्किन के लिए भी अच्छा होता है और जवान रखने में मदद करता है। सांप से त्वचा रोग के इलाज का इतिहास तो सदियों पुराना है। बता दें कि इसका पहला जिक्र 100 ईसा पूर्व में मिलता है। इसके अलावा इंडोनेशिया में स्किन की गंभीर बीमारियों के इलाज सांप की त्वचा के लेप से किया जाता है। इंडोनेशिया के सैनिकों को सांप का खून और मांस परोसा जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.