India News (इंडिया न्यूज), America Black Hawk Helicopter: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बीते बुधवार रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। दरअसल, एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और पोटोमैक नदी में जा गिरा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह कितना घातक है? आज हम आपको ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की खासियत बताएंगे।
बता दें कि बीते बुधवार रात को अमेरिकन एयरलाइंस का एक यात्री विमान करीब 64 लोगों को लेकर कैनसस से वाशिंगटन डीसी आ रहा था। लेकिन इस दौरान रीगन नेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने से पहले विमान हवा में एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद आसमान में आग का एक बड़ा गोला दिखाई दिया। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान पोटोमैक नदी में गिर गया।
America Black Hawk Helicopter
एयरलाइन ने बताया कि कैनसस से वाशिंगटन डीसी जा रही अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इससे टकराने वाले अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे। हालांकि, हेलीकॉप्टर में कोई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार नहीं था।
🚨Breaking News
Close-up of crash.
This does not look like an accident to me. The helicopter appears to fly horizontally directly into the plane. There does not appear to be any vertical movement by the helicopter. #AmericanAirlines #Blackhawk #planecrash pic.twitter.com/4kzZsMeT2N— #TheFreeHawaiian (@free_hawaiian) January 30, 2025
ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना का एक खास हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सैन्य युद्ध और बचाव समेत कई कार्यों में किया जाता है। आपको बता दें कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की सबसे खास बात यह है कि यह 357 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। वहीं, ऑपरेशनल रेंज 583 किलोमीटर है। इसके अलावा इसमें जनरल इलेक्ट्रिक का T-700-GE-701C/D टर्बोशाफ्ट इंजन लगा है।
किराएदार का लिव-इन वेरिफिकेशन जरूरी, वरना… मकान मालिक को भरना पड़ेगा 20 हजार का जुर्माना
ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर 9979 किलोग्राम वजन लेकर उड़ सकता है। अमेरिकी सेना इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ज्यादातर जगहों पर करती है। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कई बार सैन्य अभियानों में किया जा चुका है। अमेरिका के अलावा कई ऐसे देश हैं जिनके पास यह हेलीकॉप्टर है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के अलावा जापान, कोलंबिया, साउथ कोरिया, इजरायल, ब्राजील, चीन, मैक्सिको, फिलीपींस समेत कई अन्य देशों की वायुसेनाएं इसका इस्तेमाल करती हैं। एक यूनिट की कीमत 213 लाख डॉलर है। हालाँकि, अक्सर यह दावा किया जाता है कि अफगानिस्तान के तालिबान के पास भी यह हेलीकॉप्टर है।