Hindi News / International / Srilanka Sri Lankan Senior Minister Vikramanayakas Big Statement Said Government Will Enact A Law To Stop Religious Hatred

Srilanka: श्रीलंका के वरिष्ठ मंत्री विक्रमनायका का बड़ा बयान, कहा- धार्मिक द्वेष को रोकने के लिए कानून बनाएगी सरकार

India News(इंडिया न्यूज),Srilanka: श्रीलंका(Srilanka) में लगातार बढ़ रहे धार्मिक द्वेष को देखते हुए श्रीलंका के बौद्ध मामलों और धार्मिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके ने बुधवार को एक संबोधन में कहा कि, श्रीलंका सरकार धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले सभी कार्यों से निपटने के लिए सरकार एक नए कानून बनाएगी। जिससे देश में […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Srilanka: श्रीलंका(Srilanka) में लगातार बढ़ रहे धार्मिक द्वेष को देखते हुए श्रीलंका के बौद्ध मामलों और धार्मिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके ने बुधवार को एक संबोधन में कहा कि, श्रीलंका सरकार धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले सभी कार्यों से निपटने के लिए सरकार एक नए कानून बनाएगी। जिससे देश में बढ़ रहे धार्मिक द्वेषता को कम किया जा सके। बता दें कि, एक सम्मेलन के संबोधन के दौरान मंत्री विक्रमनायके ने कहा कि, कुछ लोग धार्मिक स्वतंत्रता के बहाने दूसरे धर्मों की निंदा करने के लिए प्रलोभित होते हैं। धार्मिक एकता को खतरे में डालने वालों से निपटने के लिए नया कानून बनाया जाएगा। किसी को भी धार्मिक स्वतंत्रता की आड़ में किसी भी धर्म पर अत्याचार करने या धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने का अधिकार नहीं है। नया कानून लागू होने के बाद इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करना आसान होगा। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, प्रासंगिक कानूनी ढांचा तैयार करने का प्रस्ताव है और नए विधेयक का मसौदा इस तरह तैयार किया जाएगा, ताकि किसी भी धार्मिक आस्था के साथ भेदभाव न हो।

ये भी जानिए

NATO से बाहर होगा अमेरिका, DOGE के चीफ Musk ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे यूरोपीय देश ?

Srilanka

बौद्ध मामलों, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके ने अपना ये बयान तब दिया जब उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक स्टैंड-अप कॉमेडियन नताशा एदिरिसोरिया को जमानत दे दी। बता दें कि, कॉमेडियन नताशा को बहुसंख्यक धर्म बौद्ध धर्म पर कथित रूप से कुछ अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप में जेल हुआ था। बाहर आने के बाद उन्होने अपनी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांगी थी, लेकिन शिकायत दर्ज की गई और देश से भागने की कोशिश के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़े

Tags:

World Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue