Hindi News / International / Starlink In Pakistan Elon Musk Starlink Has Been Granted Temporary Registration In Pakistan On Instructions Of Prime Minister Shahbaz Sharif

कंगाल पाकिस्तान में शुरू होगी Starlink, सरकार ने दी हरी झंडी, आटे-चावल को तरसने वाले लोग महंगे प्लान के लिए कहां से लाएंगे पैसे?

Starlink In Pakistan: पाकिस्तान की आईटी मंत्री शजा फातिमा ने बताया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के निर्देश पर स्टारलिंक को अस्थायी पंजीकरण दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में स्टारलिंक सेवाओं की शुरुआत का रास्ता खुल गया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Starlink In Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग जल्द ही स्टारलिंक की सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां की सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया कराने वाली एलन मस्क की कंपनी को अस्थायी एनओसी दे दी है। पाकिस्तान की आईटी मंत्री शजा फातिमा ने बताया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के निर्देश पर स्टारलिंक को अस्थायी पंजीकरण दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में स्टारलिंक सेवाओं की शुरुआत का रास्ता खुल गया है। फातिमा ने बताया कि सभी सुरक्षा और नियामक एजेंसियों की सहमति के बाद स्टारलिंक को अस्थायी एनओसी दे दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की औपचारिक शुरुआत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि देश में इंटरनेट सेवाओं और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। आपको जानकारी के  लिए बता दें कि, स्टारलिंक ने पिछले साल पाकिस्तान में अपनी सेवा शुरू करने के लिए आवेदन किया था और लंबे समय से हरी झंडी का इंतजार कर रही थी।

अनुमानित कीमत देख चौंक गए लोग

कुछ दिन पहले सामने आई एक रिपोर्ट में पाकिस्तान में स्टारलिंक के प्लान की संभावित कीमत के बारे में बताया गया था। इसके मुताबिक, घरेलू इस्तेमाल के लिए स्टारलिंक के प्लान की कीमत 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने हो सकती है। इसमें यूजर्स को 50-250Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा स्टारलिंक की सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी हार्डवेयर की कीमत 97,000 पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में करीब 30,000 रुपये) हो सकती है।

लीक हो गया ट्रंप का सबसे बड़ा मास्टरप्लान, इस महिला की वजह से व्हाइट हाउस में लगाई ज़ेलेंस्की की वाट, खुलासे के बाद मचा हंगामा

Starlink In Pakistan (पाकिस्तान में शुरू होगी स्टारलिंक)

Netanyahu ने दिया Hamas को तगड़ा झटका, सैन्य खुफिया प्रमुख के उड़ाए चिथड़े, मीडिल ईस्ट में शुरू होगी अब नई जंग

क्या होगी कमर्शियल कीमत?

कमर्शियल इस्तेमाल के लिए स्टारलिंक की सर्विस और भी महंगी होगी। 100-500 Mbps की स्पीड के लिए कमर्शियल यूजर्स को हर महीने 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये चुकाने होंगे। कमर्शियल यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन भी महंगा होगा और इसके लिए उन्हें 2.20 लाख पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इन कीमतों की पुष्टि नहीं की गई है।

जेट इंजन बनाने वाला छठा देश होगा भारत, पाकिस्तान-बांग्लादेश रह गए पीछे, आसमान में बढ़ने वाली है इंडिया की ताकत

Tags:

Elon MuskPM ShehbazStarlink In Pakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue