Hindi News / International / Suicide Blast In Pakistan Bajaur Suicide Blast On Jui F Convention

Pakistan Suicide Blast: पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता सम्मेलन को बनाया निशाना, 44 की मौत

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Suicide Blast, दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को हुए बाजौर बम विस्फोट 44 लोगों का जान गई वही कम से कम 111 लोग घायल हो गए हैं। एआरवाई न्यूज की तरफ से यह जानकारी दी गई। खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर की खार तहसील में हुए इस विस्फोट में […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Suicide Blast, दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को हुए बाजौर बम विस्फोट 44 लोगों का जान गई वही कम से कम 111 लोग घायल हो गए हैं। एआरवाई न्यूज की तरफ से यह जानकारी दी गई। खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर की खार तहसील में हुए इस विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाया गया।

  • 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल
  • 400 लोग थे सम्मेलन में
  • पीएम ने जांच का निर्देश दिया

बचाव दल और पुलिस बल घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में ले जाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची। विस्फोट के बाद अधिकारियों को पता चला कि NADRA मुख्यालय के करीब शांडे मोर में JUI-F कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 400 लोग भाग ले रहे थे। एआरवाई न्यूज के अनुसार, इस क्षेत्र को एजेंसियां की तरफ से बंद कर दिया है। इस घटना में जेयूआई-एफ हमीदुल्ला और खार अमीर मौलाना जियाउल्लाह जान मारे गए।

अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो क्या होगा दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हाल? इन 7 देशों के पास है भयानक हथियार

Photo: Reuters

10 किलोग्राम विस्फोटक

जियो न्यूज के मुताबिक, यह घातक घटना शाम करीब 4 बजे हुई जब जेयूआई-एफ नेता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अख्तर हयात खान के अनुसार, विस्फोट एक आत्मघाती हमला था, उन्होंने कहा कि विस्फोट में 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जांच टीमें विस्फोट स्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं।

पहचान करने के निर्देश दिए

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिला आपातकालीन अधिकारी ने कहा कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर में स्थानांतरित किया जा रहा है। पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की जांच करने और हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) पेशावर को अलर्ट पर रखा गया है। जेयूआई-एफ प्रमुख फजल ने इस भयावह घटना की जांच की मांग की है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Khyber PakhtunkhwapakistanPakistan PM Shehbaz Sharif

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue