Hindi News / International / Sunken Luxury Yacht Of British Billionaire Mike Lynch May Contain Highly Confidential Information That May Be Of Interest To Russia And China

ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच की सुपर यॉट में 2 इन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव होने का अनुमान, दुनिया के इन 2 ताकतवर देशों की है इस पर नजर

Mike Lynch Sunken Super Yacht ब्रिटेन के अरबपति माइक लिंच की डूबी हुई आलीशान यॉट में ऐसी बहुत गोपनीय जानकारी हो सकती है, जिनमें रूस और चीन की दिलचस्पी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार जहाज के मलबे का सर्वे करने वाले इतालवी गोताखोरों ने साइट की सुरक्षा के लिए अधिक सिक्योरिटी की डिमांड की है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mike Lynch Sunken Super Yacht: ब्रिटेन के अरबपति माइक लिंच की डूबी हुई आलीशान यॉट में ऐसी बहुत गोपनीय जानकारी हो सकती है, जिनमें रूस और चीन की दिलचस्पी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार जहाज के मलबे का सर्वे करने वाले इतालवी गोताखोरों ने साइट की सुरक्षा के लिए अधिक सिक्योरिटी की डिमांड की है। इस घातक दुर्घटना की जांच कर रहे अभियोजकों को चिंता है कि जहाज में पश्चिमी खुफिया सेवाओं से जुड़ा डेटा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विशेष रूप से दूर से संचालित कैमरों के साथ बायेसियन यॉट की खोज करने वाले गोताखोरों को लगता है कि जहाज पर दो वाटरटाइट तिजोरियों में सुपर-एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव हैं। जिनमें पासकोड और अन्य संवेदनशील डेटा जैसी अत्यधिक गोपनीय जानकारी है। 

माइक लिंच की पत्नी थेरेसा मे की सलाहकार थी 

ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच के साइबर सुरक्षा फर्म डार्कट्रेस सहित अपनी कंपनियों के जरिये ब्रिटिश, अमेरिकी और अन्य जासूसी एजेंसियों से संबंध थे। साथ ही यह भी दावा किया है कि, उनकी पत्नी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों डेविड कैमरन और थेरेसा मे की सलाहकार भी थीं। सिसिलियन सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मलबे को उठाए जाने तक उसकी अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक औपचारिक अनुरोध कबूल कर लिया गया है और उसे लागू कर दिया गया है। 

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

Mike Lynch Sunken Super Yacht ( माइक लिंच की डूबी हुई आलीशान यॉट )

12 देशों के राजदूत बस से जा रहे थे इस्लामाबाद, रास्ते में फटा बम, दुनिया के सामने शर्मसार हुआ पाकिस्तान

जहाज में दो सुपर एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव होने का है अनुमान

हम आपको बता दें कि पिछले महीने इटली के तट पर भयंकर तूफान के बीच बायेसियन यॉट डूब गया था। इसमें ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी सहित 8 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि अधिकारी इस मामले में संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं कि लग्जरी नौका इतनी जल्दी क्यों डूब गई, जबकि आस-पास की अन्य नावें बिना किसी समस्या के उसी तूफान का सामना कर रही थीं। इटली में अभियोजकों ने जहाज के डूबने और गैर इरादतन हत्या के कई मामलों की जांच शुरू कर दी है, जो हत्या के आरोपों के बराबर हैं। 

56 चोटें, गहरे जख्म, दागने के निशान और… 8 साल की सगी बेटी को मां ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला, बच्ची के आखिरी शब्द सुनकर नहीं रोक पाएंगे आंसू

ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच की कंपनी डार्कट्रेस कंपनी को अप्रैल में शिकागो स्थित निजी इक्विटी फर्म थोमा ब्रावो को बेच दिया गया था। ब्रिटिश सरकार और सार्वजनिक डार्कट्रेस रिकॉर्ड के मुताबिक लिंच, जिनकी पत्नी की कंपनी रेवटॉम लिमिटेड के पास जहाज का मालिकाना हक था। लगभग 50 मीटर (164 फीट) की गहराई पर समुद्र तल पर पड़े डूबे हुए जहाज में दो सुपर-एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव होने का अनुमान है। 

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के परिवार में हैं कितने लोग? उनकी पत्नी की सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

Tags:

ChinaIndia newsInternational News in Hindilatest newslatest news in hindiromeRussiaWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue