Hindi News / International / Syria Crisis All Indians Are Safe In Syria Embassy Is Working Mea Issues Advisory Amid Power Change And Coup

सभी भारतीय सीरिया में सुरक्षित, दूतावास कर रहा काम! सत्ता परिवर्तन के बीच तख्तापलट MEA ने जारी की एडवाइजरी

Syria Crisis: सीरिया में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के बीच राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास का कामकाज सामान्य रूप से जारी है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Syria Crisis: सीरिया में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के बीच राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास का कामकाज सामान्य रूप से जारी है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा है। साथ ही दूतावास सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए दूतावास हर संभव प्रयास कर रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगर सीरिया में भारतीय नागरिकों की स्थिति की बात करें तो अभी तक सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह

बता दें कि, दूतावास ने सभी नागरिकों से स्थानीय नियमों और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। भारत ने सीरिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है। सीरिया में जारी हिंसा को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरिया में रह रहे नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि यदि संभव हो तो वे यथाशीघ्र उपलब्ध उड़ानों से वापस लौट आएं।

इंतजार करता रहा पति…,उबर से घर आ रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुन कांप जाएगी रूह

Bashar Al Assad Regime Fall

‘बांग्लादेश के कर दो चार टुकड़े…’! हिंदुओं के नरसंहार पर खौला सनातनी शेर का खून, प्रवीण तोगड़िया ने PM मोदी से की ये मांग

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

दरअसल, इस्लामी विद्रोहियों ने गुरुवार (8 दिसंबर) को सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर भी लगभग कब्जा कर लिया है। हजारों लोग होम्स छोड़कर चले गए हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक परामर्श में सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है। साथ ही परामर्श में कहा गया है कि सीरिया में रह रहे भारतीयों को दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहना चाहिए।विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

असद के देश छोड़ने के बाद PM Modi के जिगड़ी दोस्त के देश में मच गई खलबली, सभी सैन्य ठिकानों को रखा गया हाई अलर्ट पर

Tags:

Bashar al-AssadIndia newsIndian Embassyindianewslatest india newsNewsindiaSyriaSyria Crisistoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue