संबंधित खबरें
पाकिस्तान, इस मासूम मुस्लिम देश को सिखा रहा अपने पाप, दिल्ली में तबाही का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब कहीं के नहीं रहे शहबाज शरीफ
चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से क्यों डर रहा है पाकिस्तान? कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका
जिसने बचाई थी जान…अब उसी को ट्रंप सौपेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब Trump की सुरक्षा की ढाल बनेगा ये सुपर एजेंट
रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुतिन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने
गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz
भारत के इन पड़ोसी देशों को कर्ज देकर क्या साजिश रहा चीन? जिनपिंग का सीक्रेट प्लान जान PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चारों खाने चित होगा ड्रैगन
India News(इंडिया न्यूज),Syria Drone Attack: सीरिया युद्ध में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। सीरिया के एक निगरानी समूह का कहना है कि होम्स में सीरियाई सैन्य अकादमी पर घातक ड्रोन हमला हुआ है। इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में दस सामान्य नागरिक भी शामिल थे। विस्फोटकों से लदे ड्रोन ने कैडेटों के परिवारों वाले एक स्नातक समारोह को निशाना बनाया।
सीरिया की सेना ने इस हमले के लिए “ज्ञात अंतर्राष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित आतंकवादी समूहों” को दोषी ठहराया है। देश के गृहयुद्ध में सरकार से जूझ रहे विद्रोहियों और जिहादियों की ओर से ड्रोन अटैक को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है।
पहले रेस्पान्डेंट के तौर पर व्हाइट हेलमेट्स के पहले उत्तरदाताओं ने बताया कि माना जा रहा है कि ड्रोन हमला होम्स के उत्तर-पश्चिम में विपक्ष के कब्जे वाले इलाकों से शुरू किया गया था। बाद में इदलिब प्रांत के विपक्षी गढ़ में कई शहरों, कस्बों और गांवों व सरकारी तोपखाने और मिसाइल हमलों में पांच नागरिक मारे गए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सशस्त्र बलों के जनरल कमांड के एक बयान के हवाले से कहा कि दोपहर के स्नातक समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद विस्फोटकों से लदे कई ड्रोनों ने होम्स सैन्य अकादमी को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ेंः-Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में इमारत में लगी भीषण आग, 6 की मौत और 40 हुए घायल
रिपोर्ट के अनुसार इस “आक्रामकता के परिणामस्वरूप कई नागरिकों और सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। इसके अलावा समारोह में आमंत्रित दर्जनों परिवारों के साथ-साथ इसमें भाग लेने वाले कई छात्र भी घायल हो गए। बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बलों ने इस अभूतपूर्व आपराधिक कृत्य माना है और पुष्टि करते हुए कहा कि वह इन आतंकवादी समूहों को पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देगा, चाहे वे कहीं भी हों”।
दरअसल, साइट पर सजावट करने में मदद करने वाले एक शख्स ने कहा: “समारोह के बाद, लोग आंगन में चले गए और विस्फोट हो गया और लाशें जमीन पर बिखर गईं। मगर हम नहीं जानते कि यह कहां से आया।” हमले के बाद के एक ग्राफिक वीडियो में दर्जनों हताहतों और उनके रिश्तेदारों को एक बड़े, चारदीवारी वाले परेड मैदान के अंदर मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है। माना जा रहा है कि ड्रोन हमला होम्स के उत्तर-पश्चिम में विपक्ष के कब्जे वाले इलाकों से शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ेंः- IMD Weather Forecast: मानसून की विदाई पर भी जमकर बरस रहा आसमान, इन राज्यों में अलर्ट जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.