ADVERTISEMENT
होम / विदेश / 'यह अफसोस की बात है कि…', ICC वारेंट जारी होने पर आगबबूला हुआ तालिबान, गुस्से में अमेरिका और इजराइल की खोल दी पोल

'यह अफसोस की बात है कि…', ICC वारेंट जारी होने पर आगबबूला हुआ तालिबान, गुस्से में अमेरिका और इजराइल की खोल दी पोल

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 24, 2025, 7:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'यह अफसोस की बात है कि…', ICC वारेंट जारी होने पर आगबबूला हुआ तालिबान, गुस्से में अमेरिका और इजराइल की खोल दी पोल

ICC Warrant Taliban

India News (इंडिया न्यूज), ICC Warrant Taliban: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा और “इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान” के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हकीम हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बारे में बयान दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ICC मुकदमा चलाना चाहता है तो उसे तालिबान पर नहीं बल्कि अमेरिका और इजरायल पर मुकदमा चलाना चाहिए।

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, अफगानिस्तान के उप गृह मंत्री मोहम्मद नबी ओमारी ने कहा कि ‘अगर ये निष्पक्ष और सच्ची अदालतें होतीं, तो उन्हें अमेरिका को अदालत में लाना चाहिए था, क्योंकि अमेरिका ने ही युद्ध का कारण बना है।’ खोस्त शहर में एक कार्यक्रम में मोहम्मद नबी ओमारी ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी अदालत में लाया जाना चाहिए।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय टेलीविजन के अनुसार, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले को निष्पक्ष कानूनी आधार से रहित, दोहरे मापदंड और राजनीति से प्रेरित मुद्दा बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान का इस्लामिक अमीरात इन निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करता है और उन्हें खारिज करता है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यह संरचना इस्लामिक अमीरात के नेताओं के खिलाफ ऐसे समय में निराधार आरोप लगा रही है, जब अफगानिस्तान में शांति आ गई है, लोगों ने अभी-अभी राहत की सांस ली है। यह ऐसा समय है, जब देश से निजी जेल, अपहरण, मानव विरोधी गतिविधियां समाप्त हो गई हैं।’

‘हम भेदभाव नहीं करते’, ओला-उबर ने दी सफाई, फोन मॉडल आधारित प्राइसिंग के दावे को किया सिरे से खारिज

ICC ने मूंद लीं अपनी आंखें’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह खेदजनक है कि इस एजेंसी (ICC) ने अफगानिस्तान पर 20 साल के कब्जे के दौरान विदेशी ताकतों और उनके आंतरिक सहयोगियों द्वारा किए गए युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों पर आंखें मूंद लीं।’

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस तरह का व्यवहार ICC की पहले से ही कमजोर नींव को और नष्ट करता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी विश्वसनीयता को कमजोर करता है। विदेश मंत्रालय के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि वह (तालिबान) पूरी दुनिया पर मानवाधिकारों की एक विशेष परिभाषा थोपने और बाकी दुनिया के लोगों के धार्मिक और राष्ट्रीय मूल्यों की अनदेखी करने की कोशिश नहीं करता है।

दिग्विजय सिंह का BJP पर तीखा हमला, “इंदौर बना भ्रष्टाचार की राजधानी, सत्ता पक्ष पर कार्रवाई कौन करेगा?

Tags:

ICC Warrant Taliban

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT