Hindi News / International / Taliban Tortured And Killed Rohullah Saleh Brother Of Former Vice President Amrullah Saleh

तालिबान ने पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

इंडिया न्यूज, काबुल: पाकिस्तान की मदद से तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। अब वह उन लोगों को चुन-चुनकर मार रहा है जो उसके दुस्साहस में मील का पत्थर साबित हो रहे थे। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की निर्मम हत्या कर दी है। रोहुल्लाह सालेह […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, काबुल:
पाकिस्तान की मदद से तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। अब वह उन लोगों को चुन-चुनकर मार रहा है जो उसके दुस्साहस में मील का पत्थर साबित हो रहे थे। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की निर्मम हत्या कर दी है। रोहुल्लाह सालेह को पंजशीर घाटी में ही मौत के घाट उतार दिया गया। रोहुल्लाह को तालिबानियों ने पहले कोड़ों और बिजली के तार से पीटा। इसके बाद उनका गला काट दिया गया। बाद में तड़पते सालेह पर गोलियों की बरसात कर दी।
बता दें कि 31 अगस्त से पहले ही अमेरिकी सेना ने काबुल छोड़ दिया था। उसके बाद से पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया था। लेकिन पंजशीर के लड़ाकों ने उनकी नींद उड़ा रखी थी। पूरे अफगानिस्तान पर कब्जे के बावजूद तालिबान पंजशीर से दूर था। पंजशीर के लड़ाकों ने कभी भी हार नहीं मानी थी और लगातार तालिबान को पीटते आ रहे थे। इस काम में उनकी मदद पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद तालिबान पंजशीर में भी घुस गया और अब उसने पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह को तड़पा-तड़पाकर मार डाला है।

Tags:

Taliban
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue