संबंधित खबरें
2016 में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से Sheikh Hasina को बांग्लादेश भेजने को मजबूर हुआ भारत ? जानें दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि का नियम
पूरी दुनिया को अपनी नोंक पर रखने वाले AK-47 का किसने किया अविष्कार? पहले हाथ लिखी निराशा फिर… बन गई रूसी सेना की ‘तीसरी आंख’
आखिर किस बिल में छुपीं हैं शेख हसीना? एक बार फिर Yunus सरकार ने भारत को पत्र लिखकर कर डाली ये मांग
अंन के एक-एक दाने के लिए तरसेंगे लोग…, तबाही से निपटने की तैयारी में जुटा अमेरिका, बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणी
अंग्रेजों के इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, चला रहे सरिया कानून, इस संगठन की चिंता से हिल उठी पूरी दुनिया
मुस्लिम देश की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती…फिर डैमेज कंट्रोल के चक्कर में रच डाला इतिहास, आसमान में किया ऐसा धमाका
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
तालिबानी नेता (Talibani Leader) बरादर का एक आडियो क्लिप सामने आया (Audio Clip of Talibani Leader Baradar Released) है। इस क्लिप में कहा गया है कि मेरे गायब रहने के दौरान मीडिया एक्टिविस्ट ने प्रोपेगैंडा फैलाया है। पद को लेकर तालिबान नेताओं (Talibani Leader) के बीच विवाद गहरा गया है। तालिबान में सत्ता में शीर्ष पदों के लिए आपसी खींचतान के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Talibani Leader) गोली लगने से घायल हो गया है। बता दें कि अफगानिस्तान की नई सरकार में बरादर को डिप्टी प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक समावेशी सरकार बनाने का अंतरराष्ट्रीय दबाव था। समावेशी सरकार बनाने के बजाय तालिबान ने सिर्फ पुरुषों वाली सरकार का गठन किया है। वह ऐसा करने में पूरी तरह से विफल रहा। इसके पीछे की वजह हक्कानी नेटवर्क है। इसको सरकार में जगह दी गई है। हक्कानी नेटवर्क के मुखिया सिराजुद्दीन हक्कानी को अफगानिस्तान का नया गृह मंत्री बनाया गया है। उसने कहा कि यहां गौर करने वाली बात यह है कि हक्कानी अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) की वांटेड लिस्ट में शामिल है।
बरादर अल्पसंख्यक समुदायों को तालिबान (Taliban) सरकार में शामिल करने का इच्छुक था। उधर, हक्कानी किसी के साथ सत्ता साझा नहीं करना चाहता था। इसे लेकर सिराजदुद्दीन और बरादर के बीच झड़प हो गई थी। इस लड़ाई में गोली तक चल गई। इस झड़प में बरादर घायल हो गया था। इसके बाद बरादर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस घटना के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कर दिया गया कि इस झड़प में गोली लगने से मुल्ला बरादर की मौत हो गई है।
इसके बाद तालिबानी नेता (Talibani Leader) बरादर ने अपना आडियो क्लिप जारी किया है। इस क्लिप में बरादर ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। सामने आए आडियो क्लिप में उसने कहा कि मैं यात्रा पर था। मेरे मौजूद नहीं रहने का फायदा उठाकर मीडिया एक्टिविस्ट ने प्रोपेगैंडा फैलाना शुरू कर दिया है। मैं और मेरा हर साथी पूरी तरह से ठीक हैं। खबरों ने हमेशा प्रोपेगैंडा फैलाने का काम किया है। इन अफवाहों को सिरे से खारिज करें, हम सब ठीक हैं। उसने कहा कि जब दुश्मनों को सफलता नहीं मिली तो वे हमसे लड़े और मेरी मौत की खबरें फैला दीं। लेकिन हर दूसरे क्षेत्र की तरह यहां भी उन्हें हार मिली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.