International News: युगांडा के पूर्वी कांगो के शहर कासिंदी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के एक चर्च में एक संदिग्ध आतंकी ने हमला कर दिया है। इस हमले में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चर्च में रविवार को प्रार्थना हो रही थी। इसी दौरान एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा हमले की आशंका हुई। एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस युगांडा का एक उग्रवादी समूह है। इस उग्रवादी समूह ने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया है।
Terrorist attacked in Uganda church
Also Read: हादसे का शिकार हुई केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी, पुलिसकर्मियों को आईं गंभीर चोटें