Hindi News / International / Terrorists Have Won A Big Victory In Pakistan The Most Vip Person Of The Muslim Country Was Killed There Was Uproar Across The Country

पाकिस्तान में आतंकियों की बड़ी जीत, मुस्लिम देश के सबसे VIP शख्स को मार गिराया, देश भर में मचा हंगामा

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की हत्या कर दी। इस मुठभेड़ में 7 आतंकी भी मारे गए।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक और सेना के काफिले पर हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की हत्या कर दी। इस मुठभेड़ में 7 आतंकी भी मारे गए। खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में यह ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में तीन और जवान घायल हुए हैं।बलूचिस्तान में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था।यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इसे हाईजैक करने की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी।

58 लोगों की मौत

इस ट्रेन में 450 यात्री सफर कर रहे थे। ट्रेन हाईजैक में 21 यात्रियों, चार सैनिकों और बीएलए सदस्यों समेत कुल 58 लोगों की मौत हो गई।बीएलए ने ट्रेन के नीचे पड़े शवों का वीडियो जारी किया और दावा किया कि रेलवे ट्रैक के नीचे पड़े शव उस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के थे। उनका दावा है कि उन्होंने 200 से ज्यादा यात्रियों को पकड़ लिया था।पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खबर है कि यहां 33 BLA लड़ाके भी मारे गए हैं। जब जाफर एक्सप्रेस के वीडियो सामने आए तो रेलवे ट्रैक के पास कई लोगों के शव पड़े थे, खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे।

पुतिन के सैनिकों को भारी पड़ गई बेवफाई… पत्नियों ने उठाया ऐसा कदम, अब दुनिया भर में हो रही है थू-थू

Pakistan

सेना के काफिले पर हमला

ट्रेन हाईजैक की खबर के बाद नुस्की में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भी हमला हुआ। सेना के 8 सैन्य वाहनों पर हमला किया गया, जिसमें 90 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली। BLA ने कहा कि उसके मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वॉड ने सेना के काफिले को निशाना बनाया। यह हमला एक आत्मघाती हमला था, जिसमें बड़ा धमाका हुआ।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 21 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

खुशखबरी….मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए की पहली किस्त की जारी

6 अप्रैल को शनिदेव को इन तीन राशियों पर आएगी दया, अथाह कष्ट देने के बाद अब मिलेगा वरदान, जानें क्या होने वाला है?

Tags:

pakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue