Hindi News / International / The Blood Of Jews Kept Flowing On The Streets Of Israel The Soul Will Tremble After Watching The Video He Told Himself

इजरायल में धुस सड़कों पर बहाते रहे यहूदियों का खुन, वीडियो देख कांप जाएगी रुह, खुद को बताया….

Iran Israel War:मंगलवार को इजराइल के जाफ़ा में गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Iran Israel War:मंगलवार को इजराइल के जाफ़ा में गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इजराइल ने इसे हाल के वर्षों में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक बताया है।यह हमला ईरान के इजराइल पर हमले से कुछ मिनट पहले ही हुआ था। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में जाफ़ा की सड़कों पर दो हथियारबंद लड़ाके घूमते हुए दिखाई दे रहे थे और सड़कों पर लोग गिरे पड़े थे। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते और चीखते हुए दिखाई दे रहे थे।

फैलाया आतंक 

दोनों हमलावर तेल अवीव की सड़कों पर काफी देर तक आतंक फैलाते रहे। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक एक आतंकी के हाथ में राइफल थी और दूसरे के हाथ में चाकू, इन लोगों ने तेल अवीव लाइट रेल से उतरने से पहले ही लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। टाइम्स ऑफ इजराइल के एक पत्रकार ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

परमाणु हथियार बनाने से एक कदम दूर ईरान, अंदर की बात जान Trump को आया गुस्सा, अब दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा ये मुस्लिम देश

Iran Israel War

दोनों हमलावरों की मौत

इसके बाद हमलावर ट्रेन से उतरकर सड़क पर चले गए और शहर के जेरूसलम स्ट्रीट में लोगों पर गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया। बताया जा रहा है कि एक नगर निगम सुरक्षा अधिकारी और एक हथियारबंद नागरिक ने दोनों हमलावरों को मार गिराया।

कहां से आएं थें दोनों हमलावार

हालांकि, इजरायली सुरक्षा बलों ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, एक हमलावर का नाम खालफ सहर रजब और दूसरे का नाम हसन मोहम्मद हसन तमीमी है। इन दोनों हमलावरों की पहचान वेस्ट बैंक के हेब्रोन में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों के रूप में हुई है।

UN दे रहा है मुस्लिम देशों का साथ! इजराइल के इस आरोप के बाद दुनिया भर में मचा हंगामा, यहूदी देश अब करेगा ये काम

ईरान के हमले से डरे बेंजामिन नेतन्याहू, बंकर में लगे भागने! वीडियो देख खुली रह गई सबकी आंखे, जानें वीडियो का सच

Tags:

India newsiran-israel warIsraelTel Avivइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue