संबंधित खबरें
Yunus की हेकड़ी निकालेंगे Trump, जिस इंडस्ट्री से जल रहा बांग्लादेशियों के घरों का चूल्हा, उसी पर लटकने वाला है ताला, दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज
पाकिस्तान में मचेगी भारी तबाही, तालिबान की 'विष कन्या' करेगी ऐसा काम, उड़ जाएगी ISI और PM शहबाज की नींद
ट्रंप के शपथ लेते ही चला भारत का सिक्का, PM मोदी के खास दूत के साथ की बैठक, इंडिया की ताकत देख हैरत में पड़ गए चीन-पाकिस्तान
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
India News (इंडिया न्यूज),US:अमेरिका में एक डॉक्टर की लापरवाही ने 70 साल के बुजुर्ग की जान ले ली। अमेरिका के अलबामा राज्य के रहने वाले विलियम ब्रायन को फ्लोरिडा के एक अस्पताल में सर्जरी की भारी कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल, ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने गलती से तिल्ली (Spleen) की सर्जरी करने की जगह लीवर निकाल दिया। नतीजा यह हुआ कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण ब्रायन की मौत हो गई। अपनी गलती छिपाने के लिए डॉक्टर ने कहा कि मरीज की तिल्ली बहुत बड़ी हो गई थी और शरीर के दूसरे हिस्से में चली गई थी।
दरअसल, अलबामा के मसल शॉल्स के रहने वाले ब्रायन फ्लोरिडा के ओकालूसा काउंटी में अपनी प्रॉपर्टी देखने जा रहे थे। उनकी पत्नी बेवर्ली ब्रायन भी उनके साथ थीं, इस दौरान ब्रायन के पेट के निचले बाएं हिस्से में तेज दर्द होने लगा। पेट दर्द की शिकायत पर सर्जरी की सलाह पेट दर्द की शिकायत के बाद ब्रायन को वाल्टन काउंटी के एमराल्ड कोस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, जनरल सर्जन डॉ. थॉमस शैकनोव्स्की और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बकानी ने गंभीर लक्षण देखते हुए ब्रायन और उसके परिवार को तत्काल सर्जरी कराने की सलाह दी। ब्रायन ने थोड़ा संकोच किया, लेकिन 21 अगस्त को सर्जरी कराने के लिए राजी हो गए। सर्जरी के दौरान डॉ. शैकनोव्स्की ने गलती से ब्रायन का लीवर काट दिया। ब्रायन के पेट में खून भरने लगा और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
सर्जरी के दौरान गलती से ब्रायन का लीवर निकालने के बाद डॉक्टर ने लीवर को प्लीहा कहा। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन की मौत के बाद पता चला कि डॉ. शैकनोव्स्की जिस अंग को प्लीहा कह रहे थे, वह दरअसल लीवर था।
प्लीहा लीवर से काफी छोटी और हल्की होती है डॉ. शैकनोव्स्की ने ब्रायन की पत्नी बेवर्ली ब्रायन को बताया कि उनके पति की प्लीहा काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। नतीजतन, यह अपने मूल आकार से चार गुना बड़ी हो गई थी। और शरीर के दूसरे हिस्से में शिफ्ट हो गया था, जबकि मेडिकल सच्चाई यह है कि लीवर पेट के अंदरूनी हिस्से में ऊपरी दाईं ओर स्थित होता है, जबकि तिल्ली ऊपरी बाईं ओर स्थित होती है। यह लीवर से काफी छोटी और हल्की होती है।
अपने पति की मौत के बाद बेवर्ली ब्रायन ने कहा कि वह अपने पति की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती कि जो मेरे पति के साथ हुआ, वह किसी और मरीज के साथ हो। बेवर्ली अब अपने पति की मौत के मामले में सिविल और क्रिमिनल प्रक्रिया अपनाने के बारे में सोच रही हैं।
ब्रायन की मौत के बाद नॉर्थ वाल्टन अस्पताल ने डॉ. शैकनोवस्की से खुद को अलग कर लिया है। अस्पताल ने अपनी वेबसाइट से डॉक्टर की तस्वीरें और फोटो भी हटा दिए हैं। अस्पताल इस मामले की आंतरिक जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलियम ब्रायन की मौत के बाद जांच में पाया गया कि उनकी तिल्ली में एक छोटी सी गांठ थी, जिससे उनके पेट में तेज दर्द होता था।
सिर्फ ये 4 चीजें Heart Attack से कोसो रखेंगी दूर, बस इन बातों का रखें खास ख्याल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.