होम / युवकों की शैतानी पड़ी उनपर ही भारी….लोगो ने कर दी कुटाई-Indianews

युवकों की शैतानी पड़ी उनपर ही भारी….लोगो ने कर दी कुटाई-Indianews

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : June 28, 2024, 2:38 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan: पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहा पर अजीबो-गरीब घटनाये होती रहती है जो की आम लोगो के लिए परेशानी खड़ी कर देती है। अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व रिटायर्ड क्रिकेटर चाहत फ़तेह अली खान का एक गाना बदो-बदी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। चाहत के इस गाने पर 27 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आये और इंस्टाग्राम पर यह गाना ट्रेंडिंग पर था परन्तु यूट्यूब ने चाहत के इस गाने को हटा दिया। अक्सर पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से दुनिया के सामने शर्मसार होता रहता है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की दुनिया के सामने खिली उड़ रही है। चलिए आपको बताते है हम ऐसा क्यों कह रहे है।

  • युवक बाइक के जरिये उड़ा रहे थे पानी
  • लोगों ने ट्रेन रोक कर करी युवकों की पिटाई

Hina Khan को हुआ Cancer, चल रहा स्टेज 3 का इलाज, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया हेल्थ अपडेट – IndiaNews

युवक बाइक के जरिये उड़ा रहे थे पानी

पाकिस्तान में कुछ लड़को के दिमाग में एक खुराफाती विचार आया जो की उनपर ही वापस भारी पड़ गया। दरअसल बात कुछ ऐसी है की कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर आती-जाती ट्रेनो पर बाइक की मदद से पानी उड़ा रहे थे जिस वजह से ट्रेन में बैठे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वो लोग रेलवे लाइन के पास की एक वाटर बॉडी में बाइक को उलटा खड़ा करके और स्पीड देकर ट्रेन में बैठे लोगो के ऊपर पानी उड़ा रहे थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था की उनकी यह शैतानी उनपर भारी पड़ जायगी।

विदेश Trump-Biden Debate: ‘हम बकवास कर रहे हैं’, डिबेट के बीच अचानक दहशत में आए डेमोक्रेट्स, जानें क्यों -IndiaNews

लोगों ने ट्रेन रोक कर करी युवकों की पिटाई

उन बदमाशों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा की उनके साथ अगले ही पल क्या होने वाला है। ट्रेन में बैठे लोगो को उन युवको पर इतना गुस्सा आया की उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और उन युवको के पीछे दौड़ पड़े उनकी कुटाई करने के लिए। ट्रेन की सवारी ने उन लड़को की बाइक को उठा कर ट्रेन में रख लिया और साथ ले गए। इस घटना का एक वीडियो X (ट्विटर) पर @gharkekalesh यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कई लोगो ने फनी और मजेदार कमेंटस भी करे।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT