Hindi News / International / The Muslim Who Burnt The Quran No Country Could Save Him People Were Shocked To See Such A Death

जिस मुसलमान ने जलाया कुरान, उसे नहीं बचा पाया कोई भी देश, मिली ऐसी मौत देख कांप गए लोग

इराकी कुरान जलाने पर मोमिका को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। साल 2023 में ईद-उल-अजहा (बकरीद) से ठीक पहले उसने स्वीडन में इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जला दी। उसने इसके लिए इजाजत भी मांगी थी और पुलिस ने इसकी इजाजत भी दे दी थी। इसके बाद उसने कुरान जलाकर विरोध जताया।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),Salwan Momika:इराकी कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सलवान मोमिका को सोडरतालजे के होव्सजो में गोली मारी गई। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद स्वीडिश अधिकारी मौके पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलवान की हत्या का वीडियो कथित तौर पर सीसीटीवी में कैद हो गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि वह गोलीबारी से कुछ देर पहले लाइव-स्ट्रीम पर आया था। वहां की पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतक सलवान मोमिका (38) है।

मिल रही थीं धमकियां 

इराकी कुरान जलाने पर मोमिका को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। साल 2023 में ईद-उल-अजहा (बकरीद) से ठीक पहले उसने स्वीडन में इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जला दी। उसने इसके लिए इजाजत भी मांगी थी और पुलिस ने इसकी इजाजत भी दे दी थी। इसके बाद उसने कुरान जलाकर विरोध जताया।

जिस मुसलमान ने जलाया कुरान, उसे नहीं बचा पाया कोई भी देश, मिली ऐसी मौत देख कांप गए लोग

salwan momika

कौन था सलवान ?

इराक का रहने वाला सलवान मोमिका इस्लामिक विचारों और मान्यताओं का आलोचक है। मोमिका ने कहा कि वह स्वीडन के नाटो में शामिल होने के खिलाफ नहीं था, लेकिन इस्लाम का विरोध करने के लिए कुरान जलाना चाहता था। कुरान जलाने से पहले उसने कहा, “स्वीडन जागो। यह लोकतंत्र है।” मोमिका द्वारा कुरान जलाने के बाद कई मुस्लिम देशों ने इसकी कड़ी निंदा की थी।

हालांकि, बाद में उसने स्वीडन छोड़कर नॉर्वे में शरण लेने की योजना बनाई। दरअसल, स्वीडिश सरकार ने उसका निवास परमिट रद्द कर दिया था। मोमिका स्वीडन से आए इराकी शरणार्थी थे। स्वीडन छोड़ने की बात पर मोमिका ने कहा था कि स्वीडन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा एक बड़ा झूठ है।

‘दिल्ली का मैच, RCB के नारे’, फिर बीच मैदान पर फैंस ने Kohli से कर दी अजीबो-गरीब मांग, वायरल हुआ मजेदार Video

Delhi Elections 2025: संदीप दीक्षित का AAP पर हमला! ‘नाभा हाउस’ में गड़बड़ी को लेकर बड़ा बयान

पाकिस्तान में हिंदुओं ने कर दी अगर ये गलती तो मिलती है रूह कंपा देने वाली सजा

Tags:

Salwan Momika

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT