Hindi News / International / The Us Flag Will Fly At Half Mast Donald Trump New Problem Donald Trum Vs Jo Biden

जाते-जाते बाइडेन ने कर दिया ट्रंप के साथ खेला, देश के झंड़े के साथ किया ऐसा काम..चाह कर भी ठीक नहीं कर पाएंगे नए राष्ट्रपति

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ समारोह में अमेरिका का झंड़ा झुका रहेगा। इसका आदेश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बाइडेन ने दिया आदेश

अमेरिका की ध्वज संहिता की माने तो मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के मरने के बाद 30 दिनों तक देश के झंडे को आधा झुकाकर रखा जाता है। इसी वजह से बाइडेन ने ये आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ऐसा नहीं चाहते हैं कि वह जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का शपथ लें तो देश में झंडा आधा झुका रहे।

कब झुकाए जाते हैं झंडे

अमेरिकी फ्लैग कोड की माने तो देश में प्रेजेंट और एक्स राष्ट्रपति के मृत्यु पर सराकरी बिल्डिंग, अमेरिकी दूतावास, सैन्य प्रतिष्ठान जैसी सभी जगहों पर  झंडा एक महिने (30 दिन) लिए झुका दिया जाता है। वहीं देश में उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और कांग्रेस के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों की मृत्यु पर भी झंडे झुकाए जा सकते हैं, लेकिन 30 दिनों जैसे लंबे समय के लिए नहीं।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Donald Trump Swearing in Ceremony

इसके अलावा  देश में और भी मौकों पर राष्ट्रीय ध्वज झुकाए जा सकते हैं। जैसे कि राष्ट्रीय त्रासदी या स्मृति दिवस सहित अन्य परिस्थितियों में भी झंडों को झुकाने का आदेश दिया जा सकता है। अमेरिकी ध्वज कोड में कहा गया है कि किसी भी झंडे को एक ही खंभे पर या उसके आस-पास अमेरिका के झंडे से ऊंचा नहीं फहराया जाना चाहिए। इसी के चलते जब झंडे को झुकाया जाता है तो इस समय के दौरान राज्य के झंडे भी नीचे कर दिए जाते हैं।

राष्ट्रपति बनने के बाद आदेश वापस लेंगे ट्रंप

कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि कौन झंडा को झुकाने का आदेश देता हैं। बता दें कि अमेरिकी जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, राष्ट्रपति, गवर्नर और कोलंबिया जिले के मेयर अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दे सकता हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी झंड़ा झुका हुआ नहीं देखना चाहता , कोई भी देशवासी इससे खुश नहीं हो सकता।

आपको बता दें कि ट्रंप इसे राष्ट्रपति बनने के बाद से आदेश को वापस ले सकते हैं क्योंकि ध्वज संहिता के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद 30 दिनों की अवधि के लिए झंडे आधे झुके रहेंगे, लेकिन यह कोड अनिवार्य नहीं है, इसलिए ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के बाद तकनीकी रूप से इसे समाप्त कर सकते हैं।

UP में पहले महिला को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट.. फिर खुद का भी कर लिया ये हाल, जांच में जुटी पुलिस

चहल और धनश्री का तलाक फाइनल? स्पिनर की जिंदगी में यहां से फैला जहर, बीवी संग इस लड़के की फोटो पर मचा था बवाल

Vanity Van Controversy: वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर पर बरसी BJP और RJD! जानें क्या है मामला

Tags:

America National FlagDonald Trump Swearing in Ceremony
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue