इंडिया न्यूज, वॉशिंगटन: भारतीयों के लिए बेहत अच्छी खबर है कि अब अमेरिका में बसने की राह भारीतयी के लिए आसान हो जाएगी, क्योंकि हाल ही में यूएस हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी की ओर से जारी किए गए प्रस्तावित इमिग्रेशन नियमों में एक रीकॉन्सिलेशन बिल भी शामिल है, जो दस्तावेजों के साथ अमेरिका में ग्रीन कार्ड […]
इंडिया न्यूज, वॉशिंगटन:
भारतीयों के लिए बेहत अच्छी खबर है कि अब अमेरिका में बसने की राह भारीतयी के लिए आसान हो जाएगी, क्योंकि हाल ही में यूएस हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी की ओर से जारी किए गए प्रस्तावित इमिग्रेशन नियमों में एक रीकॉन्सिलेशन बिल भी शामिल है, जो दस्तावेजों के साथ अमेरिका में ग्रीन कार्ड होल्डर बनने का सपना देखने वालों के लिए बेहद अच्छा है। जानकारी के अनुसार इस बिल के मुताबिक अबे1500 डॉलर की सप्लीमेंट्री फीस देकर, निदेशालय की प्रक्रिया और मेडिकल एग्जाम पास करके अमेरिका में बसने का सपना देखने वाला प्रवासी ग्रीन कार्ड को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकता है।
ये शर्तें करनी होंगी पूरी
ऐसे प्रवासियों को 18 साल की उम्र से पहले अमेरिका आना होगा और यहां लगातार रहना होगा
1जनवरी, 2021 से उसे लगातार शारीरिक रूप से अमेरिका में रहना होगा।
इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप या इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लोग भी स्थिति समायोजन के लिए आवेदन
करने के पात्र हैं।
अमेरिका की किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से डिग्री प्रोग्राम या पोस्ट-सेकेंडरी क्रेडेंशियल प्रोग्राम में कम से कम 2
साल की पढ़ाई पूरी कर चुका हो या कर रहा हो।
आवेदन करने से पहले 3 साल की अवधि के भीतर उसके पास यूएस में अर्जित इनकम का एक डिटेल रिकॉर्ड होना चाहिए।