संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज),India-Russia Relation:भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत होती जा रही है। इसकी एक झलक सोमवार को उस समय देखने को मिली जब रूस में निर्मित शक्तिशाली युद्धपोत आईएनएस तुशील को भारत को सौंप दिया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी रूस में निर्मित और स्वदेशी मिसाइलों के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस युद्धपोत आईएनएस तुशील की जलावतरण के गवाह बने।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना प्रमुख के साथ रविवार देर रात मॉस्को पहुंचे, वह मंगलवार को रूस में अपने समकक्ष एंड्री बेलौसोव के साथ तकनीकी सहयोग पर अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी यह युद्धपोत समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाएगा। 3900 टन वजनी है आईएनएस तुशील इसकी खासियत की बात करें तो यह युद्धपोत 125 मीटर लंबा और 3900 टन वजनी है, जो अपने घातक हमले के लिए जाना जाता है। आईएनएस तुशील रूसी और भारतीय अत्याधुनिक तकनीक और युद्धपोत निर्माण का बेहतरीन मिश्रण है।
INS Tushil commissioned into #IndianNavy in the presence of Defence Minister @rajnathsingh in Russia.#INSTushil is the latest multi-role stealth-guided missile frigate equipped with a range of advanced weapons, including the jointly-developed Brahmos supersonic cruise missiles.… pic.twitter.com/MhmlWGFo8f
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2024
सोमवार को भारतीय नौसेना को सौंपे गए इस शक्तिशाली युद्धपोत में 18 अधिकारी और 180 सैनिक रह सकते हैं, जो 30 दिनों तक समुद्र में रह सकते हैं। इसमें उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और 24 मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात की गई हैं। यह तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट का हिस्सा है और इसे रूस के यंत्र शिपयार्ड में बनाया गया है। यह जहाज अधिकतम 59 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर तक रूस के दौरे पर हैं। इस दौरान वे भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने सोमवार को आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इसके अलावा वे मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जल्द ही भारत आने वाले हैं, कुछ दिन पहले क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा था कि ‘पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.