India News (इंडिया न्यूज),BSF holi celebration:भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हमेशा से ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। पाकिस्तान सीमा से आतंकी घुसपैठ की घटनाएं आम बात हैं, ऐसे में इस सीमा पर किसी भी तरह की ढिलाई खतरे से खाली नहीं है। जिसके चलते हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अक्सर अपने परिवार के साथ होली या कोई अन्य त्यौहार नहीं मना पाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें इस त्यौहार को मनाने का अधिकार नहीं है, वे सीमा की रक्षा करते हुए अपने साथियों के साथ होली मनाकर इसकी भरपाई करते हैं।
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह तैनात हैं। इस बीच होली के मौके पर जवानों ने सीमा पर पूरे जोश के साथ होली मनाई और एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियों के इस त्यौहार की बधाई दी। जवानों का जश्न देखने लायक होता है जैसलमेर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर होली का जश्न देखने लायक होता है। अलग-अलग राज्यों के जवान गीत, संगीत और नृत्य के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं।
BSF
BSF Soldiers Celebrate Holi At Indo-Pak Border In Jaisalmer 🌈 #BSF #HolikaDahan2025 #HappyHoli #FestivalOfColors #FestivalOfFire pic.twitter.com/6Tb3UkyXvL
— Soldier’s swag (@Counterin2000) March 13, 2025
रंगों में सराबोर उनकी वर्दी, जवानों ने सीमा से चंद मीटर की दूरी पर नाचते हुए त्यौहार मनाया। बीएसएफ जवान कृपाशंकर पांडे ने कहा, “परिवार से दूर रहना मुश्किल है, लेकिन हमारी यूनिट ही हमारा असली परिवार है।”
BSF Soldiers Celebrate Holi At Indo-Pak Border In Jaisalmer 🌈 #BSF #HolikaDahan2025 #HappyHoli #FestivalOfColors #FestivalOfFire pic.twitter.com/6Tb3UkyXvL
— Soldier’s swag (@Counterin2000) March 13, 2025
डीआईजी योगेंद्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा उनके और उनके जवानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “भले ही जवान अपने परिवार से दूर हो, लेकिन वह अपने साथियों के साथ हर त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाता है और अपनी देशभक्ति को मजबूत करता है। भारत माता की जय के नारे बताते हैं कि जवान मौज-मस्ती में भी अपना कर्तव्य नहीं भूलते।”
डेनवर एयरपोर्ट पर 172 यात्री से भरा विमान दुर्घटनाग्रस्त,तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रूह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.