India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump And Elon Musk : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में Tesla को लाने में लगे हुए थे, अब जाकर ऐसा लग रहा है कि वो अपने काम में सफल होते हुए दिख रहे हैं। लेकिन भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर ट्रंप और मस्क के बीच विवाद होता हुआ दिख रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर गए थे, जहां पर पीएम मोदी ने ट्रंप और मस्क दोनों से ही मुलाकात की थी।
मस्क के साथ हुई मुलाकात के बाद ये सवाल उठे थे कि मस्क ने पीएम मोदी से एक बिजनेसमैन के रूप में मुलाकात की या फिर अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में, ये सवाल जब राष्ट्रपति ट्रंप से किया गया तो उनके पास इसका कोई भी जवाब नहीं था। इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप और मस्क के बीच जो दोस्ती दिखती है वो उतनी भी मजबूत नहीं है।
Donald Trump And Elon Musk : डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क के बीच दरार
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला इंक भारत में रिक्रूटमेंट कर रही है और कुछ कारों को भेजने की प्लानिंग भी कर रही है। इस खबर से ये साफ हो गया है कि एलन मस्क को अपना मार्केट मिल गया है। ये बात तो सभी को पता है कि टेस्ला बेहद लंबे समय से भारत में कारें बेचना चाहती थी, लेकिन हाई एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लागू होने वाले हाई टैरिफ को लेकर उन्हें आपत्ति थी। वहीं अमेरिका में ट्रंप चाहते थे कि मस्क स्थानीय स्तर पर निर्माण करें।बीते साल भारत में कहा था कि डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग में 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाली किसी भी कंपनी को कम टैरिफ देना होगा, लेकिन समस्या कुछ और है।
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरूआत से ही हाई टैरिफ के मुद्दे को उठाया है। वो सभी टैरिफ को कम करना चाहते हैं। ट्रंप के मुताबिक भारतीय आयात शुल्क अमेरिकी कारों के लिए कंपीट करना असंभव बनाते हैं और न ही वे अमेरिकी कंपनियों पर दया करते हैं, जो विदेशों में निवेश करना चाहती है।जब ट्रंप से इसको लेकर सवाल पूछा गया कि क्या एलन मस्क को टैरिफ से बचने के लिए भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग करनी चाहिए तो ट्रंप ने कहा कि यह बहुत अनुचित होगा। आसान भाषा में कहे तो डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि उनकी पूंजी अमेरिका में ही रहे। लेकिन मस्क की योजना कुछ और ही है। अब देखना ये होगा कि उन दोनों सहयोगियों में इस मु्द्दे को लेकर सहमति बनेगी या फिर विवाद और बढ़ेगा।