India News(इंडिया न्यूज),Russia Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में ज़ेलेंस्की की सेना लगातार पुतिन की सेना और उसके खुफिया अभियानों पर हावी हो रही है. जहां कुछ दिन पहले यूक्रेन के एक ड्रोन ने रूस को दी गई 33 करोड़ रुपये की तोप को नष्ट कर दिया था, वहीं अब रूसी सैनिकों के चश्मे में हुए धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कुछ दिन पहले रूसी सैनिकों ने ड्रोन उड़ाने के लिए जो चश्मा पहना था, उसमें ब्लास्ट हो गया। इसकी वजह से एक दर्जन से ज़्यादा रूसी सैनिकों की आंखें घायल हो गई हैं।
द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रूसी सेना ड्रोन उड़ाने के लिए फ़र्स्ट-पर्सन-व्यू ग्लास का इस्तेमाल करती है। हाल ही में जब रूसी सैनिक ये चश्मा पहन रहे थे, तो ब्लास्ट की खबरें आईं. इसकी वजह से 12 से ज़्यादा सैनिक प्रभावित हुए हैं।अंग्रेजी अख़बार द सन के मुताबिक, यूक्रेन ने खुफिया अभियानों के ज़रिए ब्लास्ट करवाया है. धमाके की वजह से कई सैनिकों की आंखों में गहरी चोटें आईं हैं। अब रूसी सैन्य अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।
Russia Ukraine War
सन के मुताबिक, जब यूक्रेन को इस बात की भनक लगी कि रूसी सैनिक ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए फर्स्ट-पर्सन-व्यू का इस्तेमाल करते हैं, तो उसने एक एनजीओ की मदद से रूस को 80 चश्मे भेजे। रूस ने बिना जांच पड़ताल के इन चश्मों का इस्तेमाल शुरू कर दिया।चश्मों के अंदर एक खास सफेद रंग का केमिकल डाला गया था। इसमें एक चिप भी लगाई गई थी, जिसके जरिए यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों का पता लगा रही थी।
4 फरवरी को यूक्रेन ने पहली बार चश्मे को ब्लास्ट किया। तब से लेकर अब तक वह करीब 12 चश्मे ब्लास्ट कर चुका है। रूस ने इसे यूक्रेन की साजिश बताया है, जबकि यूक्रेन के रक्षा अधिकारी इस पर चुप हैं।
कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने चश्मे में सफेद केमिकल भरा था, जिसे कोडिंग के जरिए पेजर से जोड़ा गया था। जब यूक्रेन को लगा कि मामला हाथ से निकल रहा है, तो उसने ब्लास्ट करवा दिया।विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करके यूक्रेन रूसी सैनिकों को मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ना चाहता है। रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 8 लाख से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। युद्ध की वजह से पूरा यूक्रेन परेशान है।
Sonia Gandhi Discharged: सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल से मिली छुट्टी, इस वजह से हुई थीं भर्ती
CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का AAP पर निशाना – ‘पहले अपने पार्टी का ध्यान रखे फिर…..