Hindi News / International / This Muslim Country Did What Irans 200 Missiles Could Not Do Israel Suffered A Huge Loss Even Mossad Was Surprised

ईरान की 200 मिसाइलें जो नहीं कर पाईं वो कर दिखाया ये मुस्लिम देश! इजराइल को बड़ा नुकसान, मोसाद भी रह गया हैरान

India News (इंडिया न्यूज),Iran Israel War:ईरान ने मंगलवार रात 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर इजराइल पर बड़ा हमला किया, लेकिन इस हमले में इजराइल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ईरान के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जो फिलिस्तीनी नागरिक है। वहीं, दो इजराइली नागरिक घायल हैं, जो ईरान के हमले […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Iran Israel War:ईरान ने मंगलवार रात 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर इजराइल पर बड़ा हमला किया, लेकिन इस हमले में इजराइल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ईरान के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जो फिलिस्तीनी नागरिक है। वहीं, दो इजराइली नागरिक घायल हैं, जो ईरान के हमले के दौरान बंकर में शरण लेने के लिए भाग रहे थे।लेकिन जो काम ईरान की सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं कर पाईं, वह लेबनान में हिजबुल्लाह ने कर दिखाया है, दरअसल दक्षिणी लेबनान में जमीनी कार्रवाई के दौरान इजराइली सेना को बड़ा नुकसान हुआ है, ईरान की समाचार एजेंसी IRNA ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लेबनान में इजराइली सेना के 4 जवान मारे गए हैं।

4 इजराइली सैनिकों की मौत

सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान के ओडेसा में हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना पर घात लगाकर बड़ा झटका दिया है। हिजबुल्लाह के इस घात में 4 इजराइली सैनिक मारे गए हैं, जबकि 20 घायल बताए जा रहे हैं।इजराइली सेना ने सोमवार रात से लेबनान में जमीनी अभियान शुरू कर दिया है, इजराइल ने कहा है कि वह सीमित छापेमारी कर रहा है। इसके जरिए वह लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों और हथियारों को नष्ट कर रहा है।

म्यांमार में भूकंप से 1000 लोगों की मौत, पड़ोसी का दर्द देख भारत ने शुरू किया Operation Brahma, भिजवाई राहत सामग्री

Iran-Israel War Impact On India: ईरान-इजरायल युद्ध का भारत पर प्रभाव

Israel और Iran के बीच कौन है ज्यादा ताकतवर, तीसरे विश्व युद्ध में यहूदी देश जीतेगा या मुस्लिम?

हिजबुल्लाह ने दी थी चेतावनी

दूसरी ओर, हिजबुल्लाह ने इजराइल के जमीनी अभियान को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि वह किसी भी तरह की जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार है। हिजबुल्लाह के लड़ाके गुरिल्ला युद्ध के विशेषज्ञ माने जाते हैं, 18 साल पहले 2006 में जब इजराइल ने लेबनान की जमीन पर कदम रखा था तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।

वहीं, इजराइली सेना ने कहा है कि लेबनान से उत्तरी इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले जारी हैं, आईडीएफ ने दावा किया है कि बुधवार को हिजबुल्लाह ने करीब 100 रॉकेट दागे, जिनमें से 10 रॉकेट पश्चिमी गैलिली और हाइफा खाड़ी क्षेत्र की ओर भी दागे गए। हालांकि, आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्लाह के इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Iran Israel War: ईरान ने जिस मिसाइल से इजरायल पर किया हमला उसकी क्या है खासियत, ताकत जान बंकर बनवाने लगेंगे दुनिया भर के पावरफुल देश

Tags:

hezbollahIDFIndia newsiran-israel warLebanonइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue