Hindi News / International / Tragic Accident In Taiwan Explosion In Food Court 4 People Died 26 Injured

जिस देश पर है चीन की खराब नजर, वहां मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग

जानकारी के मुताबिक, ताइचुंग शहर के शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंटल स्टोर की 12वीं मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में यह धमाका हुआ। यहां अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरा फूड कोर्ट जलकर राख हो गया।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Taiwan:ताइवान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गुरुवार (13 फरवरी) को गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। इसी बीच सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।

फूड कोर्ट में हुआ  धमाका

जानकारी के मुताबिक, ताइचुंग शहर के शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंटल स्टोर की 12वीं मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में यह धमाका हुआ। यहां अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरा फूड कोर्ट जलकर राख हो गया। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास की दुकानों में तेज आवाज सुनाई दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना में घायल हुए अन्य पांच लोगों का इलाज ताइचुंग के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

इंतजार करता रहा पति…,उबर से घर आ रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुन कांप जाएगी रूह

representative image

लोगों में दहशत

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे कई दमकलकर्मी मौके पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत के बाहरी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत का मलबा सड़कों पर बिखरा मिला। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। डिपार्टमेंटल स्टोर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना की जांच के आदेश 

घटना के बारे में ताइचुंग की मेयर लू शियो-येन ने कहा कि उन्होंने भी पास में स्थित अपने कार्यालय में विस्फोट महसूस किया। उन्होंने कहा कि फायर ब्यूरो पहले बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन जांच भी की जा रही है और अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि कहीं खतरे के अन्य स्रोत तो नहीं हैं। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों को दुर्घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

ना जलाया जाता न ही जाता दफनाया…कैसे होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार, रात के अंधेरे में देख कांप उठेगी रूह

त्रिपुरा के CM ने परिवार सहित संगम में किया पवित्र स्नान, गंगा मैया से की त्रिपुरा की शांति और समृद्धि की प्रार्थना

त्रिपुरा के CM ने परिवार सहित संगम में किया पवित्र स्नान, गंगा मैया से की त्रिपुरा की शांति और समृद्धि की प्रार्थना

Tags:

Taiwan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue