संबंधित खबरें
क्रिसमस के मौके पर फिर से जला बांग्लादेश, हिंदूओं को नहीं बल्कि इस समुदाय को कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना
'अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर…' क्रैश से पहले कैसे थे विमान के अंदर के हालात, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह
गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून
खस्ताहाल पाकिस्तान में लोगों के सामने खड़ी हुई नई परेशानी, रोटी के बाद अब इस चीज को लेकर तरसी जनता, शहबाज सरकार के निकले पसीने
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में खाने – पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं इसी बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोला है। यहाँ के लोग पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण और दमनकारी नीतियों से काफी आक्रोशित हैं।
स्थानीय लोगों भारत के लद्दाख में साथ आने की मांग की है। गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों में काफी आक्रोश है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कारगिल रोड को खोलने की करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत में लद्दाख के साथ जोड़ने की बात कर रहे हैं। रैली में उमड़ी संख्या बल को काफी ज्यादा बताया जा रहा है।
Ppl in #GilgitBaltistan chant slogans for REUNIFICATION with #Ladakh & demand opening of #Kargil – #Skardu road. Ppl always resisted #Pakistani moves to make #POJK a province of #Pakistan, but #India has always accommodated Pakistan on #JammuAndKashmir ignoring public sentiments. pic.twitter.com/a5x66Qf1nx
— Professor Sajjad Raja (@NEP_JKGBL) January 7, 2023
जानकारी दें, पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पिछले 12 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने देश में गेहूं समेत अन्य खाद्य सामाग्री पर सब्सिडी की बहाली, लोड-शेडिंग, अवैध जमीन पर कब्जा समेत प्राकृतिक संसाधनों के शोषण जैसे कई मुद्दों को उठाया है। यहां के लोगों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना गिलगित-बाल्टिस्तान की जमीन और संसाधनों पर जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान सेना और सरकार के खिलाफ लंबे समय से विरोध हो रहा है। यहां पर जमीन का मुद्दा कई दशकों से बना हुआ है, लेकिन साल 2015 से स्थानीय लोग यह तर्क दे रहे हैं कि जमीन गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की है, क्योंकि यह क्षेत्र PoK के अंतर्गत आता है। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि जमीन पाकिस्तानी राज्य से संबंधित किसी व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं की गई है।
Every day this week, thousands of people gathered in sub-zero temperatures in Gilgit-Baltistan to protest land-grabbing, heavy taxes, and coercion by Pakistan’s military. The region is located in Pakistan-occupied Kashmir. Take a look:https://t.co/n01qZO2VkT
— Steve Hanke (@steve_hanke) January 4, 2023
ज्ञात हो, पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तानी अवाम अन्न के एक-एक दाने के लिए तरस रही है। पाकिस्तान में लोग मुट्ठीभर आटे के लिए तरस रहे हैं। देश में हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग आत्महत्या करने तक की बात कर रहे हैं। खाने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। 10 किलो आटे की एक बोरी का दाम 3100 रुपए में मिल रही है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें लंबी-लंबी लाइनों में लगे लोग आटे के लिए तरस रहे हैं। आटा नहीं मिलने पर ये लोग सड़कों पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.