Hindi News / International / Trump Became Fond Of Those Terrorists Who Destroyed The Americans And Caused Massacre People Of The Worlds Most Powerful Country Were Stunned To See Such A Gift Given By Him

जिसने अमेरिकियों को किया तबाह… मचाई कत्लेआम, उन्ही आतंकियों पर फिदा हो गए ट्रंप; दिया ऐसा तोहफा देख दंग रह गए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के लोग

अमेरिका ने तालिबान के तीन सदस्यों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। काबुल में अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अमेरिका ने तालिबान के तीन वरिष्ठ सदस्यों पर से इनाम हटा लिया है

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),US:अमेरिका ने तालिबान के तीन सदस्यों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। काबुल में अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अमेरिका ने तालिबान के तीन वरिष्ठ सदस्यों पर से इनाम हटा लिया है, जिसमें कार्यवाहक विदेश मंत्री भी शामिल हैं, जो एक शक्तिशाली तालिबान नेटवर्क का नेतृत्व करते हैं, जिस पर अफगानिस्तान की पूर्व अमेरिका समर्थित सरकार के खिलाफ खूनी हमलों का आरोप है। तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने जनवरी 2008 में काबुल के सेरेना होटल पर हमले की योजना बनाने की बात स्वीकार की, जिसमें अमेरिकी नागरिक थोर डेविड हेसला सहित छह लोग मारे गए थे। अब उसका नाम विदेश विभाग की रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस वेबसाइट पर नहीं दिखेगा। हालांकि, रविवार तक उसका वांटेड पोस्टर एफबीआई की वेबसाइट पर था। अमेरिका ने यह कदम अमेरिकी कैदी जॉर्ज ग्लेज़मैन की रिहाई के बाद उठाया है। तालिबान ने क्या कहा? इनाम हटाने की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने हक्कानी, अब्दुल अजीज हक्कानी और याह्या हक्कानी पर इनाम रद्द कर दिया है। कानी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “ये तीन लोग दो भाई और एक चचेरा भाई हैं।”

तालिबान के तीन सदस्यों को लेकर बड़ा फैसला

अमेरिका ने तालिबान के तीन सदस्यों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। काबुल में अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अमेरिका ने तालिबान के तीन वरिष्ठ सदस्यों पर से इनाम हटा लिया है, जिसमें कार्यवाहक विदेश मंत्री भी शामिल हैं, जो तालिबान के एक शक्तिशाली नेटवर्क का नेतृत्व करते हैं, जिस पर अफगानिस्तान की पूर्व अमेरिकी समर्थित सरकार के खिलाफ खूनी हमलों का आरोप है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

US lifts bounties Taliban Sirajuddin Haqqani relase George Glezmann

होटल पर कराया था हमला

तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने जनवरी 2008 में काबुल के सेरेना होटल पर हमले की योजना बनाने की बात स्वीकार की, जिसमें अमेरिकी नागरिक थोर डेविड हेसला सहित छह लोग मारे गए थे। अब उसका नाम स्टेट डिपार्टमेंट की रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस वेबसाइट पर नहीं दिखेगा। हालांकि, रविवार तक उसका वांटेड पोस्टर अभी भी एफबीआई की वेबसाइट पर था। अमेरिका ने यह कदम अमेरिकी कैदी जॉर्ज ग्लेज़मैन की रिहाई के बाद उठाया है।

तालिबान ने क्या कहा?

इनाम हटाने की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने हक्कानी, अब्दुल अजीज हक्कानी और याह्या हक्कानी पर रखे गए इनाम को रद्द कर दिया है। कानी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “ये तीनों लोग दो भाई और एक चचेरे भाई हैं।”

इन देशों में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, 2030 तक पूरी दुनिया की बदल जाएगी डेमोग्राफी, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

‘कुणाल कामरा को भारत से भागना पड़ेगा…’, एकनाथ शिंदे पर जोक से भड़के शिवसेना सांसद ने दी धमकी, शिवसैनिकों ने होटल पर की तोड़फो

 

Tags:

TalibantrumpUS
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue