Hindi News / International / Trump Has Officially Announced The Creation Of The Sixth Generation F 47 Ngad Fighter Aircraft

Trump ने लॉच कर दिया इतिहास का सबसे घातक हथियार, चीन के उड़े तोते, Putin का निकला दम

US 6th Generation Fighter Jet : अमेरिकी वायु सेना के जनरल ऑल्विन का कहना है कि NGAD प्रोग्राम के तहत विकसित F-47 स्टील्थ फाइटर की लागत F-22 की तुलना में कम होगी।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), US 6th Generation Fighter Jet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक घोषणा ने चीन के माथे पर पसीना ला दिया है। असल में 21 मार्च को ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। ट्रंप ने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का ऐलान किया। ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया की इस फाइटर जेट का नाम F-47 होगा, जिसे नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक F-47 अमेरिकी वायुसेना के F-22 रैप्टर की जगह लेगा। इसके अलावा NGAD सिस्टम एक अत्याधुनिक नेटवर्क-कनेक्टेड प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें स्टील्थ फाइटर जेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी और अन्य आधुनिक कंपोनेंट्स शामिल होंगे। बता दें कि ये प्रोजेक्ट 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन अत्यधिक लागत के कारण इसे रोक दिया गया था। अब ट्रंप प्रशासन ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

‘7 आतंकियों ने कपड़े उतारे पीरियड्स की वजह से नहीं किया रेप…’, इजरायली महिला ने हमास को लेकर किया दिल दहला देने वाला खुलासा, सुन कांप जाएगी रूह

US 6th Generation Fighter Jet : Trump ने लॉच कर दिया इतिहास का सबसे घातक हथियार

NGAD प्रोजेक्ट की खास बातें

बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिकी वायुसेना के पूर्व सचिव फ्रैंक केंडल के मुताबिक नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) प्रोजेक्ट की लागत F-35 फाइटर जेट की तुलना में तीन गुना अधिक हो सकती है। उनके मुताबिक, एक NGAD फाइटर जेट को बनाने में अनुमानित 300 मिलियन डॉलर तक की लागत आ सकती है।

इसके अलावा अमेरिकी एयर कॉम्बैट कमांड (ACC) के प्रमुख जनरल मार्क डी. केली ने सितंबर 2022 में खुलासा किया था कि चीन पहले से ही अमेरिकी NGAD प्रोजेक्ट का मुकाबला करने के लिए एक नए लड़ाकू विमान का निर्माण कर रहा है।

F-47 फाइटर जेट की संभावित ताकत

ब्रॉड स्पेक्ट्रम स्टील्थ – विमान को रडार की पकड़ से बचाने के लिए उन्नत स्टील्थ तकनीक.
नेक्स्ट जेनरेशन पावर प्लांट्स – अधिक गति और दक्षता के लिए आधुनिक इंजन.
गाइडेड एनर्जी वेपन्स – लेजर और माइक्रोवेव आधारित हथियार प्रणाली.
यूनिफाइड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम – दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता.
वैकल्पिक मैनिंग – मिशन की जरूरत के अनुसार मानव-संचालित या बिना पायलट के ऑपरेट करने की सुविधा.

F-47 फाइटर जेट की कीमत?

अमेरिकी वायु सेना के जनरल ऑल्विन का कहना है कि NGAD प्रोग्राम के तहत विकसित F-47 स्टील्थ फाइटर की लागत F-22 की तुलना में कम होगी। यह विमान भविष्य के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह उपयुक्त होगा। गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2024 को चीन ने अपनी छठी पीढ़ी के फाइटर जेट का अनावरण किया था, जिसे चेंगदू जे-36 नाम दिया गया है। हालांकि, अब तक इस फाइटर जेट की विशेषताओं और तकनीकी क्षमताओं के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

साल 2070 तक ईसाई धर्म को पीछे छोड़ देगा इस्लाम, हिंदुओं की आबादी जान चौंक जाएंगे आप

25,000 इजरायली शेकेल की भारत में कितनी होगी कीमत? जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Tags:

F-47 fighter jetNGADtrumpUS Air Force
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue