Hindi News / International / Trump Is Going To Bring 227 Year Old Law In America Alien Enemies Act 1798

Trump ने अब पार कर दी हद…अमेरिका से निकाले जाएंगे 'शरीफ नागरिक'? ताकत के नशे में कानून को मारेंगे लात

Donald Trump 227 Year Old Law : अब सामने आ रही रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ट्रंप 227 साल पुराना एक कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर ये कानून आ जाता है तो इसके बाद ट्रंप किसी भी गैर-अमेरिकी को देश से बाहर कर सकते हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump 227 Year Old Law : राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ऐसा कोई दिन नहीं गया जब ट्रंप अपने बयानों या आदेशों की वजह से सुर्खियों में न रहे हों। अब सामने आ रही रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ट्रंप 227 साल पुराना एक कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर ये कानून आ जाता है तो इसके बाद ट्रंप किसी भी गैर-अमेरिकी को देश से बाहर कर सकते हैं। इस कानून का नाम एलियन एनिमीज एक्ट, 1798 है। अगर ये कानून पारित हो गया तो ट्रंप की ताकत काफी बढ़ जाएगी।

वैसे सत्ता में आने के बाद से ट्रंप वेनेजुएला, भारत, ब्राजील, मेक्सिको समेत कई देशों के हजारों लोगों को सैन्य जहाजों में भरकर डिपोर्ट कर चुके हैं। आने वाले समय में ये संख्या और बढ़ने वाली है।

इंतजार करता रहा पति…,उबर से घर आ रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुन कांप जाएगी रूह

Donald Trump 227 Year Old Law : अब 227 साल पुराना कानून ले आए Trump

मुसलमानों के शहर में हर तरफ अय्याशी, स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza

ट्रंप को मिल जाएंगी नई शक्तियां

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1798 में बने इस कानून को डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से लाना चाह रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस कानून के आने के बाद राष्ट्रपति को युद्धकाल की शक्तियां मिल जाएगी। इसके तहत राष्ट्रपति, देशहित के नाम पर किसी भी गैर अमेरिकी मूल के नागरिक को देश से बाहर कर सकते हैं। वैसे तो ये कानून वॉर टाइम के लिए था, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप इसे सामान्य परिस्थितियों में भी लागू करना चाहते हैं।

एलियन एनिमीज एक्ट अगर आता है तो इसके अनुसार अमेरिका और अन्य किसी देश के बीच युद्ध होगा तो राष्ट्रपति के पास शक्ति होगी कि वह गैर-अमेरिकी मूल के लोगों को लेकर फैसला ले सकें। खासतौर पर 14 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को लेकर वह फैसला ले सकते हैं और उन्हें देश से बाहर भी किया जा सकता है। इस कानून के तहत निष्कासित किए जाने वाले लोगों ‘एलियन एनिमी’ घोषित किया जा सकता है।

अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त रहे हैं ट्रंप

ट्रंप अपने चुनाव प्रचार से ही अवैध प्रवासियों को लेकर आक्रामक रहे हैं। इस कानून को लेकर अमेरिका में जोरों-शोरों से चर्चा है। लेकिन इस कानून को लेकर जानकारों का कुछ और ही मत है। उनके मुताबिक जब अमेरिका पर किसी देश द्वारा हमला नहीं किया गया है तो ट्रंप के लिए इस कानून को लागू करना मुश्किल होगा। चाहे ट्रंप प्रशासन कितना भी गैंगों या कार्टेल से खतरों का हवाला दे। बता दें कि 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद अवैध प्रवासियों को देश से बाहर कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने एलियन एनिमीज एक्ट को लागू करने का भी ऐलान किया था।

कनाडा-मैक्सिको छोड़िए…ट्रंप ने चाइना के साथ कर दिया बड़ा खेला, मुह ताकते रह गए जिनपिंग

Tags:

Donald Trump 227 Year Old Law
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue