India News (इंडिया न्यूज), US Education Department Closed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय शिक्षा विभाग को खत्म करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली रहा। मैंने एक और दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जो देश के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ। इसके बाद मैंने कहा, चलो इस कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करने के लिए उसी कलम का इस्तेमाल करते हैं।’
ट्रंप के इस कदम के बाद अब अमेरिकी शिक्षा विभाग का कार्यालय बंद हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय और निवास ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है।
US Education Department Closed
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदारवादी विचारधारा से कलंकित करार दिया है। इसलिए उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए शिक्षा विभाग को बंद करना आसान नहीं है और यह कांग्रेस की सहमति से ही संभव है। लेकिन ट्रंप इसे बंद करने पर अड़े हुए थे। अमेरिका का यह शिक्षा विभाग करीब 45 साल से चल रहा है।
Donald Trump has officially signed an executive order aimed to dismantle the Department of Education. pic.twitter.com/vTtKXIVCEX
— Pop Base (@PopBase) March 20, 2025
इसका गठन 1979 में हुआ था। व्हाइट हाउस की तथ्य-खोज रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आदेश शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन को ‘शिक्षा विभाग को बंद करने और राज्यों को शिक्षा प्राधिकरण सौंपने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने का निर्देश देगा, साथ ही उन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों की प्रभावी और निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करेगा जिन पर अमेरिकी निर्भर हैं।’