Hindi News / International / Ukraine Russia War Ukraines Condition Has Become Like Pakistans Now Zelensky Bows Down In Front Of This Country

यूक्रेन का हुआ पाकिस्तान वाला हाल, अब इस देश के सामने झुके जेलेंस्की

India News (इंडिया न्यूज़),Ukraine Russia War:रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है, जिसका सीधा असर यूक्रेन के खजाने पर पड़ रहा है, हाल ही में यह बात सामने आई है कि चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन का खजाना खाली हो गया है। यूक्रेन पर आर्थिक संकट इस हद तक […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ukraine Russia War:रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है, जिसका सीधा असर यूक्रेन के खजाने पर पड़ रहा है, हाल ही में यह बात सामने आई है कि चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन का खजाना खाली हो गया है। यूक्रेन पर आर्थिक संकट इस हद तक बढ़ गया है कि अगर देश को आर्थिक मदद नहीं मिली तो वह सैनिकों को सितंबर का वेतन भी नहीं दे पाएगा।

आर्थिक संकट के कारण यूक्रेन को अपने सैनिकों को वेतन देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन अपने रक्षा पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। यूक्रेन का रक्षा बजट करीब 50 अरब डॉलर है, लेकिन साल खत्म होने से पहले ही खजाना खाली हो गया है।

शुरू होने वाली है न्यूक्लियर वॉर, रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस देश ने शुरू किया परमाणु अभ्यास, दुनिया में मची हड़कंप

Russia Ukraine War

यूक्रेन पर आर्थिक संकट

सैनिकों को वेतन देने के लिए यूक्रेन को करीब 60 अरब डॉलर की जरूरत है, देश को उनके इलाज और उनकी वर्दी और दूसरी जरूरी चीजों के लिए फंड की जरूरत है। रक्षा क्षेत्र में लगातार आ रहे आर्थिक संकट के कारण रक्षा मंत्री रुस्तम उमिरोव ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस बारे में अपनी नाराजगी भी जताई है।

यूक्रेन की रक्षा समिति की अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा, हमें रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि उनके पास फंड नहीं है और उनके पास सैनिकों को वेतन देने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। इससे पहले अगस्त महीने में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने घोषणा की थी कि देश का रक्षा क्षेत्र भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और उन्हें उस समय 12 अरब डॉलर की जरूरत है।

चलती ट्रेन के बाथरुम से आ रही थी अवाजें, दरवाजा खोला तो महिला के साथ…, कांप गई देखने वालों की रुह

जेलेंस्की ने इस देश से मांगी मदद

जबकि यूक्रेन आर्थिक संकट से जूझ रहा है, देश के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से मदद मांगी है. दरअसल, शुक्रवार को जर्मनी के रामस्टीन बेस पर यूक्रेन डिफेंस कॉन्टैक्ट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन, अमेरिका समेत कई देशों ने हिस्सा लिया।

इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की मुलाकात हुई। राष्ट्रपति ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से मदद मांगी। रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 250 मिलियन डॉलर देगा. वहीं, हथियारों की मांग पर जेलेंस्की को कनाडा से समर्थन मिला है।

Chhattisgarh News: रायगढ़ के अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने मरीज को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा

Tags:

(इंडिया न्यूज़India newsUkraineukraine newsUkraine Russia War
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue