होम / Ukraine: यूक्रेन का दावा रुस ने हमलों में बड़ी संख्या में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया, जानें पूरा मामला

Ukraine: यूक्रेन का दावा रुस ने हमलों में बड़ी संख्या में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया, जानें पूरा मामला

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 29, 2023, 11:03 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Ukraine: यूक्रेन ने जी-7 में शामिल देशों को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें ईरान और सीरिया की ड्रोन फैक्ट्री पर हमला करने की इजाजत मांगी है। युक्रेन (Ukraine) के द्वारा जारी चिट्ठी में दावा किया गया है कि, तीन महीने में रूस की ओर से किए गए 600 मिसाइल हमलों में ज्यादातर मिसाइल ईरान देश के थे। यूक्रेन ने आगे कहा कि ईरानी शहीद ड्रोन के निर्माण में अमेरिकी और यूरोपीय कंपनी का भी कल-पुर्जे लगे हैं। रूस आमतौर पर शुरु से ही यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है।

यूक्रेन ईरान-सीरिया देश पर चाहता है हमला

बता दें कि, यूक्रेन ईरान, सीरिया और रूस के ड्रोन बनाने वाले फैक्ट्री और ड्रोन के भंडार पर हमला करना चाहता है। यूक्रेन सीधे तौर पर ईरान और सीरिया पर हमले की मंशा रखता है। दरअसल यूक्रेन किसी भी हद तक युद्ध चाहता है। अगर युक्रेन (Ukraine) ईरान-सीरिया देश पर सीधे हमला करता है, तो इसका मतलब साफ है की विश्व युद्ध छिड़ जाएगा। वहीं यूक्रेन का दावा है कि ईरानी ड्रोन में 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स पश्चिमी और यूरोपीय कंपनियों के हैं।

रूस युद्ध में ईरानी ड्रोन का कर रहा इस्तेमाल

इन नामित देशों में अमेरिका, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, कनाडा और जापान के नाम शामिल हैं, जिनके कल-पुर्जों को ईरान देश ने इस्तेमाल किया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि पिछले तीन महीने में रूस ने हमलों में बड़ी संख्या में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पिछले साल के सितंबर महिने में रूस ने यूक्रेन पर ईरानी शहीद ड्रोन से हमला किया था, जो कि युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले पहले ईरानी ड्रोन थे।

ईरानी ड्रोन में उसके एक्वीपमेंट्स को लगाए गए

बता दें कि, ड्रोन का निर्माण ईरान के अलावा रूस और सीरिया में भी किया जा रहा है। जैसे सीरिया रूस का सहयोगी है। जिसको लेकर यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस को सीरिया ड्रोन सप्लाई कर रहा है। चिट्ठी के मुताबिक कहा गया है कि, पश्चिमी कंपनियों को इस बारे में पूरी जानकारी है कि ईरानी ड्रोन में उसके एक्वीपमेंट्स को लगाए गए हैं। वहीं यूक्रेन ने पिछले साल ही ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल पर रूस पर हमला बोला था। पश्चिमी देशों की ओर से ईरान को इस बात की चेतावनी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi US Visit: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक हुई खत्म, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
हवा में उछली स्कूटी और ओवरब्रिज में हीं 10 फीट नीचे लटकी युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गई…
Tiger Shroff के डूबते करियर को कौन दे रहा है सहारा? जानिए उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में
‘अब नहीं करुंगा ऐसी टिप्पणी’, बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहने वाले जज ने किसने सामने जताया खेद?
PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर किया स्वागत, जानिए कौन-कौन हैं इस बैठक में शामिल?
‘कोई कुर्सी तो…’, चीन के ट्रेनों में जनरल बोगी की हालत देखकर चौंक जाएंगे आप
Dengue In India: बरसात के मौसम में खुद का करना है डेंगू से बचाव तो अपनाएं ये खास तरीके
ADVERTISEMENT