संबंधित खबरें
होने जा रहा है बड़े जंग का आगाज? पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे हैं हजारो तालिबानी लड़ाके, सदमे में आए शहबाज शरीफ
पाकिस्तान ने Bangladesh में जहाज भर कर भेजा 'शैतान का गोबर', क्या सच में रची जा रही है बड़ी साजिश? खुलासे के बाद मचा हंगामा
जिसने 26/11 हमले में भारत को रुलाए खून के आंसू, तड़प-तड़प कर मरा वो खूंखार दरिंदा
Imran Khan को लगा बड़ा झटका, परिवार के इस सदस्य को हुई 10 साल की सजा
चीन में मुर्दाघर के मैनेजर की निकली वैकेंसी, लेकिन नैकरी मिलने से पहले करना होगा ये डरावना काम, शर्त और सैलरी जान उड़ जाएगी होश
क्रिसमस में बांग्लादेश ने ईसाइयों के साथ किया ये घिनौना काम, जान कांप जाएगी रूह…दुनिया भर में मचा हंगामा
India News,(इंडाया न्यूज),Unique Report: दुनिया से बेरोजगारी और भूखमरी खत्म करने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे है। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र में ये तय किया गया कि, 2015 से 2030 के दौरान दुनिया से भूख, चरम गरीबी, तमाम बीमारियां व बेरोजगारी को खत्म कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर 17 ऐसे क्षेत्र तय किए गए, जिनमें मानव विकास को गति देनी थी। जिसके बाद यूआईएस के ने इस लक्ष्य को याद दिलाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार किया है जिस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया अभी भी 85 फीसदी पीछे चल रही है। बता दें कि, यूनाइडेट इन साइंस 2023 रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन इन लक्ष्यों को हासिल करने में बाधक बना है।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने 18 वैश्विक एजेंसियों के साझे प्रयास से तैयार रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि, जलवायु बदलावों के खिलाफ जारी प्रयास अगर मौजूदा गति से ही चलते रहे, तो 2030 से पहले ही दुनिया 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की सीमा लांघ जाएगी और इस सदी के अंत तक दुनिया 2.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म होगी।
अगर अब भी तीव्र और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो मानवता के अस्तित्व के लिहाज से अनर्थ हो जाएगा। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में लिखा कि, 2023 ने स्पष्ट रूप से दिखाया है कि जलवायु परिवर्तन भविष्य की बात नहीं, बल्कि अभी घटित हो रहा है। चरम मौसम दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। हम जानते हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है, वैश्विक प्रतिक्रिया बहुत धीमी हो रही है। इस बीच, सतत विकास लक्ष्यों के लिए 2030 की समयसीमा के आधे रास्ते में दुनिया बुरी तरह से पटरी से उतर गई है।
इन सबके अलावा हम आपको जारी रिपोर्ट की एक और खास बात बताएंगे कि, जारी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि, अगर दुनिया को पेरिस समझौते के मुताबिक तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखना है, तो 2030 तक वैश्विक ग्रीनहाउस गैस में 45% तक की कटौती करनी होगी। चिंता की बात यह है कि 2021 की तुलना में 2022- 23 में कार्बन उत्सर्जन में वैश्विक स्तर पर 1 फीसदी की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.