Hindi News / International / Us Congress Warning The Arrogance Of The Super Power Is Gone America Will Not Be Able To Survive Even A Week In A War Against China Has This Us Institution Stunned Trump

निकल गई 'सुपर पावर' की हेकड़ी! चीन के सामने जंग में एक हफ्ता भी नहीं टिक पाएगा अमेरिका, US के इस संस्था ने उड़ाए ट्रंप के होश?

US Congress Warning: अमेरिकी कांग्रेस द्वारा आयोजित एक सिमुलेशन के अनुसार चीन के साथ युद्ध की स्थिति में अमेरिका के पास कुछ ही दिनों में मिसाइलें खत्म हो जाएंगी और संघर्ष में उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), US Congress Warning: अमेरिकी कांग्रेस द्वारा आयोजित एक सिमुलेशन के अनुसार चीन के साथ युद्ध की स्थिति में अमेरिका के पास कुछ ही दिनों में मिसाइलें खत्म हो जाएंगी और संघर्ष में उसे हार का सामना करना पड़ेगा। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर हाउस सेलेक्ट कमेटी द्वारा गुरुवार (5 दिसंबर) को आयोजित इस सिमुलेशन में कांग्रेस के सदस्यों और विशेषज्ञों ने अमेरिकी रक्षा उद्योग की सीमाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह उद्योग समय पर अमेरिकी सेना को आपूर्ति करने में असमर्थ है, जिससे युद्ध जीतना असंभव हो सकता है।

इन क्षेत्रों में चीन का बढ़ता दबदबा

दरअसल, यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब ताइवान और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की आक्रामकता बढ़ रही है। इस इलाके के कई देश अमेरिका के सहयोगी हैं, जिनमें ताइवान भी शामिल है। ऐसे में किसी भी सैन्य संघर्ष की स्थिति में अमेरिका को इसमें शामिल होना पड़ेगा। हाउस सीसीपी कमेटी के प्रमुख जॉन मोलनार ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात में अमेरिका चीन के साथ युद्ध जीतने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे रक्षा औद्योगिक आधार में पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के साथ संघर्ष को रोकने और जीतने की क्षमता नहीं है। समिति के रैंकिंग सदस्य और डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति ने सिमुलेशन में सामने आई समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा उत्पादन क्षमता में बड़े अंतराल हैं और यह उद्योग कई महत्वपूर्ण खनिजों के लिए चीन पर निर्भर है।

सुनिता विलियम्स से मिलने के बाद हिन्दूत्व का पावर देख चकित रह गए थे पति माइकल, बन गए थे सनातनी, ये है धर्म परिवर्तन के पीछे की कहानी

US Congress Warning: निकल गई ‘सुपर पावर’ की हेकड़ी!

बाइक पर ऊंट को बैठाकर ट्रिपल राइडिंग करते दिखे लड़के, वायरल वीडियो देख नहीं करे पाएंगे आप यकीन

रूस-यूक्रेन युद्ध ने डाला बड़ा असर

कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतिहास हमें बताता है कि हमें आक्रमण को रोकने और दुनिया को किसी भी विनाशकारी संघर्ष से बचाने के लिए अभी एक मजबूत रक्षा औद्योगिक आधार की आवश्यकता है। एंडुरिल इंडस्ट्रीज के मुख्य रणनीति अधिकारी क्रिश्चियन ब्रोस ने कहा कि सिमुलेशन के अनुसार अमेरिका एक सप्ताह से भी कम समय में अपने हथियार खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को दिए गए हथियारों के कारण अब अमेरिका के पास रणनीतिक क्षमता की कमी है। बता दें कि, इस चेतावनी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने भी दोहराया। उन्होंने कहा कि अगर चीन के साथ पूर्ण युद्ध होता है, तो अमेरिकी हथियार बहुत जल्दी खत्म हो जाएंगे। यह गंभीर चिंता का विषय है।

डिप्टी CM बनने का मिला इनाम! अजित पवार को इस मामले में ट्रिब्यूनल ने दी बड़ी राहत, जानें पूरा मामला?

Tags:

ChinaChina dependenceCongressional simulationdefense industryIndia newsindianewsIndo-Pacificlatest india newsmilitary readinessmissile shortageNational SecurityNewsindiaTaiwan conflicttoday india newsUS Congress WarningUS-China warUSAWarweapon stockpile
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue