Hindi News / International / Us Plane Crash Plane Crashes In Eastern Utah America Senator Wife And Two Children Killed

US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सीनेटर, पत्नी और दो बच्चों की गई जान

India News ( इंडिया न्यूज़ ), US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बीते रविवार की शाम को एक विमान दुर्घटना हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सिनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बीते रविवार की शाम को एक विमान दुर्घटना हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सिनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके साथ दो छोटे बच्चे की भी जान चली गई है।

विमान दुर्घटना में चार लोग की गई जान

बता दें कि, डौग लार्सन की मौत की पुष्टि सोमवार को एक ईमेल के द्वारा की गई, जिसे सीनेट में रिपब्लिकन नेता डेविड हॉग ने अपने साथी सीनेटर्स को भेजा था। वहीं इसको लेकर अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि, मोआब से लगभग 15 मील (24 किलोमीटर) उत्तर की ओर कैन्यनलैंड्स एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। शेरिफ कार्यालय के द्वारा कहा गया कि इस विमान में सवार सभी चार लोग मारे गए।

NATO से बाहर होगा अमेरिका, DOGE के चीफ Musk ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे यूरोपीय देश ?

आखिर कौन थे लॉर्सन?

इस विमान हादसे मारे गये डौग लार्सन रिपब्लिकन और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वह और उनकी पत्नी एमी दोनो लोग व्यवसायी के मालिक थे। वहीं नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि, सिंगल-इंजन पाइपर विमान की दुर्घटना की जांच चल रही है। इसके साथ ही अधिक जानकारी मांगने के लिए शेरिफ अधिकारियों के पास एक फोन संदेश भी छोड़ दिया गया है, लेकिन सोमवार को इसका कोई जवाब नहीं मिला है।

ये भी पढ़े-

Tags:

World Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue