Hindi News / International / Us Trumps Former Advisor Peter Navarro Found Guilty Refused To Cooperate In The Investigation Of Capitol Hill Case

US: ट्रम्प के पूर्व सलाहकार पीटर नवारो हुए दोषी करार, कैपिटल हिल मामले की जांच में सहयोग से किया इनकार

India News (इंडिया न्यूज),  US:अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार पीटर नवारो ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल के मामले में जांच चल रही जिसमे जांच कर रही प्रतिनिध सभा समिति के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया है। जिसके चलते उन्हें कांग्रेस की अवमानना का उनपर आरोप लगाया गया है। […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  US:अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार पीटर नवारो ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल के मामले में जांच चल रही जिसमे जांच कर रही प्रतिनिध सभा समिति के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया है। जिसके चलते उन्हें कांग्रेस की अवमानना का उनपर आरोप लगाया गया है।

दो मामलों में स्टीव बैनन को ठहराया गया था दोषी 

बता दें कि व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन के साथ ही नवारो अमेरिकी कांग्रेस के अवमानना के आरोपों का सामना करने वाले ट्रम्प के दूसरे सहयोगी हैं। इससे पहले भी बैनन को दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराया गया था और चार महीने जेल की सजा भी सुनाई गई थी लेकिन अपील लंबित रहने को लेकर उन्हें रिहा कर दिया गया था।

भारत-मॉरीशस की दोस्ती से चिढ़ गया पाक, मान लिया PM Modi का लोहा, कहा- जहां जाते हैं वहीं डंका बजता है…

न्यायाधीश अमित मेहता ने नवारो की सजा 12 जनवरी के लिए निर्धारित की है। उन्हें वाशिंगटन के संघीय न्यायालय में कांग्रेस की अवमानना करने वाले दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराया गया है। इन दोनों में एक साल तक की सजा का प्रावधान दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को कैपिटल हिल से पुलिस ने निकाला था

अमेरिकी संसद व उसके आसपास के इलाके को कैपिटल हिल कहा जाता है। अमेरिका में 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन के नेता डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट नेता बाइडन के सामने हारना पड़ा था। वहीं ट्रंप पर आरोप है कि, उन्होंने चुनाव नतीजों में धांधली किय़ा है साथ ही कई आरोप भी लगाया था। साथ ही वह अपने समर्थकों से एकजुट होने की भी अपील की। जिसके बाद छह जनवरी 2021 को करीब दो हजार लोग कैपिटल हिल इलाके में एकजुट हुए। साथ ही आरोप यह भी है कि, ट्रंप के उकसावे वाले बयान के बाद भीड़ ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़कर अमेरिकी संसद में घुस गए। साथ ही इस घटना के समय कई बड़े नेता और अधिकारी कैपिटल हिल में मौजूद थे। साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को कैपिटल हिल से बाहर निकाला।

ये भी पढ़े

Tags:

internationalWorld News in HindiWorldWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue