Hindi News / International / Us Us President Joe Bidens Son Hunter Was Convicted In Several Cases Know The Whole Matter

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर को कई मामलोंं मे ठहराया गया दोषी, जाने पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़), US: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। राष्ट्रपति बाइडन (US) के बेटे हंटर बाइडन को संघीय आग्नेयास्त्र के रुप में आरोपों माना गया है। हंटर के खिलाफ काफी पहले से जांच चल रही है। वहीं इससे पहले (US) अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), US: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। राष्ट्रपति बाइडन (US) के बेटे हंटर बाइडन को संघीय आग्नेयास्त्र के रुप में आरोपों माना गया है। हंटर के खिलाफ काफी पहले से जांच चल रही है। वहीं इससे पहले (US) अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने राष्ट्रपति को लेकर महाभियोग के जांच की घोषणा की थी।

जबरन बॉक्स चेक करने का लगाया गया आरोप

बता दें कि, डेलावेयर के संघीय अदालत में दायर अभियोग के अनुसार, हंटर के खिलाफ नशीली दवाओं के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है, जब उन्होंने साल 2018 में एक बंदूक खरीदी थी। जिसमें उन्होंने क्रैक कोकीन की लत से जूझने की बात को मानी थी। हंटर पर आरोप है कि, नशीली दवाओं के उपयोगकर्ता के रूप में वह गैरकानूनी ढंग से बंदूक को खरीदा था। अभियोग के मुताबिक, हंटर ने बंदूक खरीदते समय हमेशा झूठ बोला है। डेलावेयर की बंदूक की दुकान से साल 2018 में हंटर ने कोल्ट कोबरा स्पेशल बंदूक को खरीदते समय भी झूठ बोला था। साथ ही इनके खिलाफ जबरन एक बॉक्स चेक करने का भी आरोप लगा है।

घरों को लूटा…महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़कों पर घुमाया, इस मुस्लिम देश में मची सबसे बड़ी तबाही, 1000 से अधिक लोगों की मौत

किस मामले को लेकर लगा है हंटर पर आरोप?

राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर व्यापारिक सौदों की वजह से जांच के दायरे उन्हें फंसाया जा सकता हैं। वहीं विशेष वकील ने संकेत भी दिए हैं कि, कैलिफॉर्निया या वाशिंगटन में समय पर कर भुगतान न करने के आरोप में भी केस दर्ज हो सकता है। बता दें कि, हंटर पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में व्यापार बढ़ाने को लेकर बाइडन ब्रांड का इस्तेमाल कर रहे ह। इसके साथ ही गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़े-  Libya: लीबिया में बाढ़ बनी सबसे बड़ी आफत, 5500 से ज्यादा लोगों की गई जान, जानिए पूरी खबर

Tags:

hunter bidenJoe BidenUSAWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue