Hindi News / International / Us Warning Americas Warning To Ayatollah Said This Big Thing

US Warning: अमेरिका की आयातुल्ला को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), US Warning: इजरायल और हमास के बीत जैसे ही युद्ध का दिन बढ़ रहा है वैसे- वैसे लड़ाई काफी भयानक रुप लेती जा रही है। वहीं इसी बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हुए हमलों की वजह से व्हाइट हाउस भी एक्टिव हो गया है। अमेरिकी के राष्ट्रपति जो […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), US Warning: इजरायल और हमास के बीत जैसे ही युद्ध का दिन बढ़ रहा है वैसे- वैसे लड़ाई काफी भयानक रुप लेती जा रही है। वहीं इसी बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हुए हमलों की वजह से व्हाइट हाउस भी एक्टिव हो गया है। अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमेनेई के नाम एक संदेश दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ब्रीफींग में एक सीधा संदेश दिया है।

बाइडन ने दी चेतावनी

बता दें कि, व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि, जब अमेरिकी अधिकारी इजरायल हमास युद्ध के कारण मध्यपूर्व में व्यापक संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। तो ऐसे में पेंटागन ने निगरानी बढ़ा दी है। जिसके बाद अमेरिका ने इलाके में अतिरिक्त सैन्य संपत्तियों और कर्मियों को तैनात कर दिया है। पेंटागन ने कहा था कि, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर दर्जनों हमले हो चुके हैं। हमलों को लेकर जो बाइडन ने कहा कि, अमेरिकी सेना को निशाना बनाना अगर जारी रहा तो संयुक्त राष्ट्र इसका जवाब देगा और उन्हें तैयार रहना पड़ेगा।

US Warning: अमेरिका की आयातुल्ला को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

Joe Biden

ईरान- युद्ध जारी रहा तो आग से अमेरिका भी नहीं बचेगा

वहीं ईरान ने भी चेतावनी दी है कि, गाजा में अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका भी इस आग से बच नहीं सकेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दोल्लाहियान ने इसको लेकर कहा कि, फलस्तीन में चल रहे नरसंहार को मैनेज करने वाले अमेरिकी राजनयिकों से मैं खुलकर यह कहता हूं कि, हम इस क्षेत्र में युद्ध के विस्तार का स्वागत नहीं करते। लेकिन अगर गाजा में नरसंहार जारी रहा तो वे भी इस आग से नहीं बचेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, ईरान, कतर और तुर्किए के साथ मिलकर वह महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के बारे में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। आगे कहा गया कि, स्वाभाविक रूप से 6 हजार से अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी और एक अन्य अनिवार्य की भी आवश्यकता है।

अमेरिका पर ईरान ने लगाया आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कतर में हमास नेता इस्माइल हनियेह से मुलाकात किया। इस मुलाकात के बाद अमीराबदोल्लाहियान ने कहा कि, “अगर इस युद्ध में कोई और दल शामिल होता है तो इसके लिए सिर्फ अमेरिका और इजरायल ही जिम्मेदार होंगे। अगर इजरायल आक्रमण नहीं रोकेगा तो, अन्य दल भी युद्ध में कूद सकते हैं। सभी दलों के हाथ अभी ट्रिगर पर ही हैं।

ये भी पढ़े- 

Tags:

White HouseWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT