संबंधित खबरें
Netanyahu को इस 'विभीषण' ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन
जंग के बीच यूक्रेन के हाथ लगा अनमोल खजाना, अब खुलेगा पुतिन के इस हथियार का भयावह राज, वजह जान पूरी दुनिया में मचा हाहाकार
Trump के सिर चढ़ गया सत्ता का पावर, खा जाएंगे इन लोगों की नौकरी, लीक हुए इस प्लान ने देश में मचाई हलचल
भारत के खिलाफ बांग्लादेश चल रहा चाल! अब इस कारोबारी पर कार्रवाई करेगी यूनुस सरकार, जानिए शेख हसीना के किस फैसले की होगी समीक्षा
ड्रैगन ने फिर चली लोमड़ी चाल, पाकिस्तान के बाद भारत का यह भी पड़ोसी हुआ 'कंगाल', अब जिनपिंग के खिलाफ PM मोदी उठाएंगे ये कदम
हिजबुल्लाह के हमलों से दहला इजरायल, नेतन्याहू के दूतों से चुन-चुनकर बदला ले रहा इस्लामिक संगठन, अब क्या यहूदी देश देगा जवाब?
India News (इंडिया न्यूज), US Warning: इजरायल और हमास के बीत जैसे ही युद्ध का दिन बढ़ रहा है वैसे- वैसे लड़ाई काफी भयानक रुप लेती जा रही है। वहीं इसी बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हुए हमलों की वजह से व्हाइट हाउस भी एक्टिव हो गया है। अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमेनेई के नाम एक संदेश दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ब्रीफींग में एक सीधा संदेश दिया है।
बता दें कि, व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि, जब अमेरिकी अधिकारी इजरायल हमास युद्ध के कारण मध्यपूर्व में व्यापक संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। तो ऐसे में पेंटागन ने निगरानी बढ़ा दी है। जिसके बाद अमेरिका ने इलाके में अतिरिक्त सैन्य संपत्तियों और कर्मियों को तैनात कर दिया है। पेंटागन ने कहा था कि, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर दर्जनों हमले हो चुके हैं। हमलों को लेकर जो बाइडन ने कहा कि, अमेरिकी सेना को निशाना बनाना अगर जारी रहा तो संयुक्त राष्ट्र इसका जवाब देगा और उन्हें तैयार रहना पड़ेगा।
वहीं ईरान ने भी चेतावनी दी है कि, गाजा में अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका भी इस आग से बच नहीं सकेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दोल्लाहियान ने इसको लेकर कहा कि, फलस्तीन में चल रहे नरसंहार को मैनेज करने वाले अमेरिकी राजनयिकों से मैं खुलकर यह कहता हूं कि, हम इस क्षेत्र में युद्ध के विस्तार का स्वागत नहीं करते। लेकिन अगर गाजा में नरसंहार जारी रहा तो वे भी इस आग से नहीं बचेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, ईरान, कतर और तुर्किए के साथ मिलकर वह महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के बारे में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। आगे कहा गया कि, स्वाभाविक रूप से 6 हजार से अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी और एक अन्य अनिवार्य की भी आवश्यकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कतर में हमास नेता इस्माइल हनियेह से मुलाकात किया। इस मुलाकात के बाद अमीराबदोल्लाहियान ने कहा कि, “अगर इस युद्ध में कोई और दल शामिल होता है तो इसके लिए सिर्फ अमेरिका और इजरायल ही जिम्मेदार होंगे। अगर इजरायल आक्रमण नहीं रोकेगा तो, अन्य दल भी युद्ध में कूद सकते हैं। सभी दलों के हाथ अभी ट्रिगर पर ही हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.