Hindi News / International / Vladimir Putin To Start Freight Train To Pakistan Know How Russia Help India Enemy Shehbaaz Sharif

PM Modi के ताकतवर दोस्त ने ये क्या कर दिया? भारत के इस दुश्मन को दे डाला सबसे बड़ा तोहफा, पूरी दुनिया में ढिंढोरा

PM Modi के जिगरी दोस्त और दुनिया के ताकतवर नेता Vladimir Putin ने भारत के दुश्मन देश से हाथ मिला लिया है और एक बड़ा तोहफा भी दे डाला है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Vladimir Putin Helping India’s Enemy: पीएम मोदी को अपना जिगरी दोस्त घोषित कर चुके व्लादिमीर पुतिन भारत के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जो पीठ में छुरा घोंपने से कम नहीं है। उन्होंने भारत के दुश्मन पड़ोसी को गले लगा लिया है और उसे अब तक सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इस तोहफे को लेकर दुश्मन देश का मीडिया उछल पड़ा है और दुनिया भर में ढिंढोरा पीटा जा रहा है। रूस का ये कदम भारत के साथ रिश्ते में खटास डाल सकता है।

क्या है Russia का ये बड़ा कदम?

पाकिस्तान ये बात अच्छे से जानता है कि रूस और भारत किते करीबी दोस्त हैं और अब शहबाज शरीफ ने इसमें सेंध लगाने की शुरुआत कर दी है। पाकिस्तान से अब सीधा रूस तक एक ट्रेन चलने वाली है, जिसमें पुतिन ने जमकर साथ दिया है। ये अंतर्राष्ट्रीय फ्रेट ट्रेन 15 मार्च से शुरू हो सकती है। इस बारे में पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जोरो शोरों से खबरें छापी हैं, जिनमें बताया गया है कि इस ट्रेन की पहल ईरान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और रूस के साथ क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम है।

इंतजार करता रहा पति…,उबर से घर आ रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुन कांप जाएगी रूह

Vladimir Putin Helping India Enemy: भारत के दुश्मन की मदद कर रहे पुतिन

दुनिया के 3 ताकतवर देशों ने अपनी सीमा पर तैनात किए लेजर हथियार, भारत तैयार कर रहा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना ‘दुर्गा-2’, फुस्स हो जाएगा चीन-पाकिस्तान

किन देशों को जोड़ेगी ये ट्रेन?

ये ट्रेन रूस पहुंचने से पहले ईरान, तुर्कमेनिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों से होकर गुजरेगी और इन देशों के आपस में व्यापार संबंध और गाढ़े होते जाएंगे। पाकिस्तान के व्यापारी इस मालगाड़ी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, उन्हें इंटरनेशनल तौर पर बिजनेस करने के लिए इस गाड़ी में 22 टन और 44 टन क्षमता वाला कंटेनर मिलेगा। बता दें कि इसे कराची के कासिम इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल और पाकिस्तान इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल से संचालित किया जाएगा।

भारत की वजह से Trump-Musk की दोस्ती में आई दरार, Tesla के CEO के एक फैसले ने अमेरिकी राष्ट्रपति तो कर दिया नाराज, अब क्या करेंगे PM Modi

Pakistan को कैसे होगा फायदा?

इस ट्रेन के जरिए पाकिस्तान , गेहूं, कपास, कपड़ा, खाद्य और कृषि उत्पादों का निर्यात करेगा और रूस समेत बाकी देशों से तेल, प्राकृतिक गैस, स्टील और इंडस्ट्रियल सामानों को अपने देश मंगवा सकेगा।

Tags:

India Russia RelationsPM ModiVladimir Putin
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue