Hindi News / International / When The Husband Did Not Prepare Dinner The Wife Became A Demon And Did Such A Thing That Men All Over The World Will Tremble After Hearing It

पति ने नहीं बनाया डिनर तो राक्षस बन गई पत्नी, किया ऐसा काम, सुनकर कांप जाएंगे दुनिया भर के मर्द

India News (इंडिया न्यूज़),Divorce News: देश से लेकर दुनिया तक तलाक की हजारों-लाखों खबरें आती रहती हैं। भारत में ही विभिन्न स्तरों की अदालतों में बड़ी संख्या में तलाक के मामले लंबित हैं। तलाक के कारण कई बार अजीबोगरीब होने के साथ-साथ चौंकाने वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है। […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Divorce News: देश से लेकर दुनिया तक तलाक की हजारों-लाखों खबरें आती रहती हैं। भारत में ही विभिन्न स्तरों की अदालतों में बड़ी संख्या में तलाक के मामले लंबित हैं। तलाक के कारण कई बार अजीबोगरीब होने के साथ-साथ चौंकाने वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है। पति ने वादे के मुताबिक पत्नी के लिए रात का खाना नहीं बनाया। छुट्टी पर होने के बावजूद पति ने घर के कामों में मदद नहीं की। इससे महिला इतनी नाराज हुई कि उसने खुलेआम तलाक लेने की बात कह दी। उसका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपने पति से तलाक लेने पर विचार कर रही है। उसने तलाक के कारणों के बारे में भी विस्तार से बताया। दरअसल, जब हमें पता चलता है या सुनाई देता है कि पति-पत्नी तलाक लेने के मूड में हैं तो आमतौर पर हम यह मान लेते हैं कि इसके पीछे कोई गंभीर मसला या धोखा है। लेकिन, तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। कई बार छोटी-सी बात भी अलगाव की वजह बन जाती है। एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह महज दो साल में अपने पति से अलग होने वाली है। उसने दावा किया कि उसका पति उससे कम घंटे काम करता है, फिर भी वह घर के कामों में मदद नहीं करता। जब वह मदद मांगती भी है, तो वह उसकी बात पर ध्यान नहीं देता।

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

पति ने नहीं बनाया डिनर तो पत्नी ने किया ये काम

नहीं बनाया रात का खाना 

महिला ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसकी शिफ्ट थोड़ी देर से चल रही थी। ऐसे में उसके पति ने रात में खाना बनाने का वादा किया था। जब वह 12 घंटे काम करने के बाद घर लौटी, तो खाने के लिए कुछ नहीं था। उसके पति ने रात का खाना नहीं बनाया था। पूछने पर उसने अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए कहा कि उसे खाना बनाने का मन नहीं है, इसलिए उसने खाना नहीं बनाया। ‘मिरर ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आगे बताया कि उसका पति खाली समय में या तो यूट्यूब पर वीडियो देखता है या फिर सोता रहता है। उसने कई बार अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से शेयर करने की कोशिश की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह अपना आपा भी खो बैठी।

तलाक पर विचार

सोशल मीडिया पोस्ट में महिला ने बताया कि जब उसके पति ने वादा करने के बावजूद एक रात खाना नहीं बनाया, तो वह खुद अपने लिए बाहर से खाना लेकर आई। वह अपने पति के लिए खाना नहीं लाई। महिला ने आगे बताया कि जब उसके पति के मन में उसके लिए कोई सम्मान नहीं है, तो वह भी उसका सम्मान नहीं कर सकती। इस घटना के बाद महिला ने कुछ अतिरिक्त खाना बनाकर घर में रख लिया, ताकि जब वह लंबी शिफ्ट के बाद लौटे तो खाने को लेकर टेंशन न हो। उसने बताया कि उसका पति सारा खाना खा गया। अब महिला ने बताया कि वह अपने पति के रवैये से तंग आ चुकी है और अब तलाक लेने जा रही है।

UN में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाएगा ये ताकतवर देश, संयुक्त राष्ट्र में खड़े होकर कह दी ये बात…दंग रह गए दुनिया भर के देश

Tags:

(इंडिया न्यूज़husband wife relationhusband-wife fightIndia newsInternational News in HindiWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue