काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है। समूह के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगान में नई सरकार का नेतृत्व मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद करेंगे। वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं, पीएम पद के लिए अव्वल दावेदार कहे जा रहे मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है। यही पद मुल्ला अब्दुस सलाम को भी दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि तालिबान 9/11 की बरसी पर अपनी पूर्ण सरकार का ऐलान कर सकता है।
खास बात यह है कि तालिबान सरकार के मंत्रिमंडल में महिला को जगह नहीं दी गई। मुखिया बनाए गए मुल्ला हसन फिलहाल तालिबान में फैसले लेने वाली शीर्ष संस्था रहबरी शुरा के प्रमुख हैं। शीर्ष नेता मौलवी हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने खुद मुल्ला हसन का नाम सरकार के मुखिया के रूप में सामने रखा था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि अखुंदजादा सरकार में क्या भूमिका निभाएंगे। बीते महीने काबुल पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से ही उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा या सुना गया है।
Taliban spokesman Zabihullah Mujahid (C, with shawl) speaks to the media at the airport in Kabul on August 31, 2021. – The Taliban joyously fired guns into the air and offered words of reconciliation on August 31, as they celebrated defeating the United States and returning to power after two decades of war that devastated Afghanistan. (Photo by WAKIL KOHSAR / AFP)
कौन हैं मुल्ला हसन
मुल्ला तालिबान की जन्मभूमि कहे जाने वाले कंधार से आते हैं। वे इस सशस्त्र आंदोलन के सह संस्थापकों में से एक हैं। उन्होंने रहबरी शुरा के मुखिया के तौर पर 20 सालों तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीबी रहे। 1996-2001 के बीच तालिबान की पिछली सरकार में विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दी थी। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अखुंद ने लिखित बयान जारी कर अफगानों को सभी विदेशी ताकतों की वापसी, कब्जे की समाप्ति और देश की पूर्ण आजादी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई सरकार अफगानिस्तान में शरिया कानून को कायम रखने का काम करेगी।
तालिबान के नए मंत्रियों की सूची यह रही
हसन अखुंद कार्यवाहक प्रधानमंत्री
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुस सलाम उप-प्रधानमंत्री
आमिर खान मुत्तकी विदेश मंत्री
अब्बास स्तानेकजई उप विदेश मंत्री
मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री
सिराजुद्दीन हक्कानी आंतरिक मंत्री
कारी दीन हनीफ कार्यवाहक अर्थव्यवस्था मंत्री
मौलवी नूर मोहम्मद साकिब हज और धार्मिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री
मौलवी अब्दुल हकीम शरी कार्यवाहक न्याय मंत्री
मुल्ला नूरुल्लाह नूरी सीमा और जनजातीय मामलों के कार्यवाहक मंत्री
मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा ग्रामीण पुनर्वास और विकास के कार्यवाहक मंत्री
मुल्ला अब्दुल मन्नान ओमारी सार्वजनिक कार्यों के कार्यवाहक
मुल्ला मोहम्मद ईसा अखुंद कार्यवाहक खान और पेट्रोलियम मंत्री
मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर कार्यवाहक जल और ऊर्जा मंत्री
मुल्ला हमीदुल्लाह अखुंदजादा कार्यवाहक नागरिक उड्डयन और परिवहन मंत्री
अब्दुल बकी हक्कानी कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री
नजीबुल्लाह हक्कानी कार्यवाहक दूरसंचार मंत्री
खलीलुर्रहमान हक्कानी कार्यवाहक शरणार्थी मंत्री
अब्दुल हक वासिक इंटेलिजेंस के कार्यवाहक निदेशक
हाजी मोहम्मद इदरिस सेंट्रल बैंक के कार्यवाहक निदेशक
अहद जान अहमदी राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के निदेशक