होम / Iran-Israel War: ईरान-इजरायल के बीच जंग का क़सूरवार कौन, जानें जनता की राय- Indianews

Iran-Israel War: ईरान-इजरायल के बीच जंग का क़सूरवार कौन, जानें जनता की राय- Indianews

Shanu kumari • LAST UPDATED : April 17, 2024, 8:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Iran-Israel War: इजराइल और ईरान के बीच चल रहे टेंशन की वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल है। 13 अप्रैल को, सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर कथित इजरायली हवाई हमले के प्रतिशोध में ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी।

Ahmedabad-Vadodara Expressway: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर-कार में टक्कर 10 की मौत

जिसके परिणामस्वरूप ईरान के तीन शीर्ष जनरलों की मौत हो गई। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय देशों और संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के हमले की निंदा की है। दूसरी ओर, तुर्की, हमास आतंकवादी समूह और अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने ईरान की कार्रवाई का समर्थन किया है। इजरायल और ईरान के बीच चल रहे इस टेशन को लेकर इंडिया न्यूज के प्राइम टाइम शो आकंड़े हमारे फैसला आपका में कुछ सवाल किए गए। जिसे जबाव कुछ इस प्रकार हैं:-

1.ईरान-इजरायल के बीच जंग का क़सूरवार आप किसे मानते हैं ?

  • ईरान- 43 %
  • इज़रायल- 34 %
  • कह नहीं सकते- 23 %

2. ईरान-इजरायल जंग से दुनिया में सबसे बड़ा डर क्या है ?

  • तीसरा विश्वयुद्ध- 22 %
  • परमाणु जंग- 20 %
  • तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी- 52 %
  • कह नहीं सकते- 6 %

3. क्या ईरान-इजरायल के बीच टकराव को ख़त्म करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है?

  • हाँ- 83 %
  • नहीं- 14 %
  • कह नहीं सकते- 3 %
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT