Hindi News / International / Why Was The Insect Named After The World Most Powerful Man Trump You Will Be Shocked To Know The Reason

ट्रंप के नाम पर क्यू रखा गया इस बदसूरत कीड़े का नाम है? वजह जान कर पीट लेगे माथा

इस कीट की खोज 2017 में वज्रिक नाजरी ने की थी। वज्रिक नाजरी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अभी भी और भी अज्ञात प्रजातियां हैं। लोगों को अभी भी नियोपाल्पा डोनाल्डट्रम्पी के बारे में बहुत कम जानकारी है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Insect Called Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया है। इस चुनाव में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया है। अब ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति का नाम एक कीड़े के नाम पर रखा गया है। कैलिफोर्निया के एंटोमोलॉजी कलेक्शन में संरक्षित एक कीड़े का नाम डोनाल्ड ट्रंप रखा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से हर तरफ इस कीड़े की चर्चा हो रही है। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस कीड़े का नाम डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर क्यों रखा गया है? तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

राष्ट्रपति ट्रंप जैसा दिखता है ये कीट!

कैलिफोर्निया के एंटोमोलॉजी कलेक्शन के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये कीट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखता है। दरअसल इस कीड़े के सिर पर मौजूद शल्कों के गुच्छे और डोनाल्ड ट्रंप के बाल दिखने में एक जैसे थे। ये बातें इस कीड़े की खोज और पहचान करने वाले वज्रिक नाजरी ने कही हैं, जिन्होंने 2017 में इस कीट की खोज की थी और इसकी पहचान की थी। इस कीड़े का वैज्ञानिक नाम नियोपाल्पा डोनाल्डट्रंपी है। यह कीट दक्षिणी कैलिफोर्निया और मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के टीलों और शुष्क रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है। यह कीट इतना छोटा होता है कि इसके पंखों का फैलाव केवल एक सेंटीमीटर होता है।

खुद के पास नहीं है खाने को दाना, लेकिन बांग्लादेश को चला है खिलाने निवाला, 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान भारत के पड़ोस में करने वाला है कुछ बड़ा

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप

कौन है वो शख्स जो दुनिया के सबसे ताकतवर नेता को उतारना चाहता था मौत के घाट? जानिए ट्रंप के जानी दुश्मन की पूरी कुंडली

कीट की खोज 2017 में हुई थी

इस कीट की खोज 2017 में वज्रिक नाजरी ने की थी। वज्रिक नाजरी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अभी भी और भी अज्ञात प्रजातियां हैं। लोगों को अभी भी नियोपाल्पा डोनाल्डट्रम्पी के बारे में बहुत कम जानकारी है, सिवाय इसके कि यह कहां पाया जाता है। नाजरी ने आगे कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति अमेरिका में ऐसे नाजुक पारिस्थितिकी तंत्रों के संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगे। इन पारिस्थितिकी तंत्रों में अभी भी कई अज्ञात और अज्ञात प्रजातियां हैं और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए।’

दुनिया का एक ऐसा कोना जहां 30 परसेंट है मुस्लिम आबादी, लेकिन फिर भी नहीं है एक मस्जिद का नामो-निशान

Tags:

Donald TrumpIndia newsindianewslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue