संबंधित खबरें
कल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे कई बड़े फैसले, अवैध प्रवासियों के लिए बनेंगे काल
कौन हैं वो तीन लड़कियां जिन्होने रोक दी दुनिया की सबसे बड़ी तबाही! हर तरफ हो रही है चर्चा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने मुंबई इंडियनस की मलकिन से की मुलाकात, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
क्या नेतन्याहू ने कर दी बड़ी गलती? युद्ध विराम शुरू होने के 15 मिनट बाद ही इजरायल में दाखिल हुई ये चीज, देख जश्न में डूबे मुसलमान
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
कल दुनिया के सबसे ताकतवर को मिलेगा नया राष्ट्रपति, जानिए ट्रंप के शपथ समारोह का पूरा कार्यक्रम
India News (इंडिया न्यूज), US Elections 2024: इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इस बार के चुनाव में दुनिया के सबसे ताकतवर देश में भी भारत की ही तरह चुनावी कैंपेन देखने को मिल रहा है। जहां के चुनावी वादों में मुफ्त बिजली भी शामिल है। बता दें अब दिल्लीवासियों की तरह ही अमेरिकी नागरिकों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी। दरअसल, मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं 12 महिनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की लागत को आधा कर दूंगा। हम अपनी पर्यावरण संबंधी मंजूरियों में गंभीरता से तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे महंगाई कम होगी और अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए धरती पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो बिजली के दाम आधे कर देंगे। अमेरिका में मुफ्त मिठाई पहुंचेगी। आपको बता दें कि भारत में चुनाव का मौसम आते ही सभी पार्टियां मुफ्त मिठाई यानी वादे करने लगती हैं। नेता जनता को लुभाने के लिए कई वादे करते हैं। दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली… ऐसे कई वादे कई राज्यों में चल रहे हैं और पूरे भी हो रहे हैं। अमेरिकी चुनाव में इस तरह की मिठाई पहली बार देखने को मिल रही है।
केजरीवाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं, ‘मिशिगन में रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद अगर मैं 12 महीने के अंदर पदभार संभालता हूं तो बिजली के बिल, जिसमें कार, एयर कंडीशन और ऊर्जा बिल और पेट्रोल की कीमत भी 50% कम हो जाएगी। हमारे पास इससे निपटने की ताकत है। हमें जहाज या लंबी ट्रेन की जरूरत नहीं है। हमारे पास सब कुछ है। हमें पाइपलाइन बनानी होगी, यह ट्रेन से ले जाने से कहीं ज़्यादा किफ़ायती और सुरक्षित है।’
I will cut the price of ENERGY and ELECTRICITY in HALF within 12 months. We will seriously expedite our environmental approvals, and quickly double our electricity capacity. This will DRIVE DOWN INFLATION, and make AMERICA and MICHIGAN the best place on earth to build a factory… pic.twitter.com/N3UFtLXf8L
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 10, 2024
ट्रंप ने आगे कहा, ‘मेरे पदभार संभालने के एक साल के भीतर आपको यह सुविधा मिल सकती है। सभी कीमतें 50% से ज़्यादा कम हो जाएँगी। महंगाई बहुत कम होगी। यह बहुत बड़ी बात है।’ लेकिन, ऐसा करने के लिए हम पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। हम पर्यावरणविदों से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही हम अमेरिका और मिशिगन को महान बनाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.