Hindi News / International / Without Fighting A War India Made Life Difficult For Bangladesh And Pakistan Within 48 Hours Indias Enemies Were Shocked To See Such A Move

बिना जंग लड़े भारत ने 48 घंटे के अंदर बांग्लादेश और पाकिस्तान के नाक में कर दिया दम, चली ऐसी चाल देख सदमे में आए हिंदुस्तान के दुश्मन

राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आए नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स से कहा कि उन्हें (नीदरलैंड को) पाकिस्तान को हथियार देना बंद कर देना चाहिए। अगर नीदरलैंड राजनाथ की इस अपील को मान लेता है तो पाकिस्तान को नुकसान होना तय है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए पिछले 48 घंटे बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। पहले बांग्लादेश को चोट लगी और फिर पाकिस्तान को। यह चोट किसी और ने नहीं बल्कि भारत ने पहुंचाई और वह भी बिना युद्ध लड़े। दरअसल, भारत ने पहले अमेरिका के जरिए बांग्लादेश और फिर नीदरलैंड के जरिए पाकिस्तान को संदेश भेजा। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने भारत पर आरोप लगाया कि वह भारतीय धरती से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है। गबार्ड के इस बयान से बांग्लादेश चिढ़ गया। वहीं, राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आए नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स से कहा कि उन्हें (नीदरलैंड को) पाकिस्तान को हथियार देना बंद कर देना चाहिए। अगर नीदरलैंड राजनाथ की इस अपील को मान लेता है तो पाकिस्तान को नुकसान होना तय है।

बांग्लादेश को लेकर तुलसी गबार्ड कही ये बात

तुलसी गबार्ड भारत दौरे पर आई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदू, बौद्ध, ईसाई आदि धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लंबे समय से हो रहा अत्याचार, हत्या और दुर्व्यवहार अमेरिकी सरकार और राष्ट्रपति ट्रंप और उनके प्रशासन के लिए चिंता का विषय रहा है।गैबार्ड ने बांग्लादेश पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि इस्लामी आतंकवादियों का खतरा इस्लामी खिलाफत के साथ देश पर शासन करने की विचारधारा और उद्देश्य में निहित है।

यूक्रेन फतह के बाद यूरोपीय देशों से भिड़ेगा रूस, तीसरे विश्व युद्ध से निपटने के लिए खतरनाक प्लान तैयार, न्यूक्लियर बंकर सर्वाइवल गाइड…

बिना जंग लड़े भारत ने 48 घंटे के अंदर बांग्लादेश और पाकिस्तान के नाक में कर दिया दम

बांग्लादेश ने क्या कहा ?

बांग्लादेश ने उनकी टिप्पणी को निराधार बताया। मुख्य सलाहकार कार्यालय ने कहा, इसने (गैबार्ड की टिप्पणी) पूरे देश की गलत छवि पेश की है। कार्यालय ने कहा कि भारतीय टीवी चैनल में गैबार्ड का बयान बांग्लादेश की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है।

राजनाथ और नीदरलैंड के रक्षा मंत्री की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने नीदरलैंड के समकक्ष रूबेन बर्केलमैन्स से मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ ने अपील की कि उनके देश (नीदरलैंड) की कंपनियां पाकिस्तान को हथियार, प्लेटफॉर्म या तकनीक मुहैया न कराएं। राजनाथ सिंह और नीदरलैंड के रक्षा मंत्री बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने पिछले कई दशकों से पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताई, जिसके कारण भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बर्केलमैन्स से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि नीदरलैंड की कंपनियां पाकिस्तान को हथियार, प्लेटफॉर्म या तकनीक मुहैया न कराएं। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को मंच या प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए हानिकारक है।

पालतू कुत्ता बना खूंखार भेड़िया… बेबस होकर देखता रहा परिवार, महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट

इस देश में महिलाओं की आवाज नहीं सुन पाएंगे लोग, सरकार ने जारी किया ऐसा फरमान, सुन दुनिया भर के मर्दों को लगा बड़ा झटका

जहां 9 महीने बिता कर आईं सुनीता विलियम्स, उस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का कितना है सालाना बजट, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Tags:

Bangladeshpakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue