संबंधित खबरें
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
430 दिन बाद भारतीय टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, वर्ल्डकप 2023 में बन गया था बल्लेबाजों का काल, क्यों रहा अब तक क्रिकेट से दूर?
BCCI ने भारतीय फैंस की भावनाओं को कुचला! पाकिस्तान के आगे टेक दिए घुटने, खबर सुनकर ठनक जाएगा माथा
10 रन भी नहीं बने! ICC World Cup का मजाक बनाने आई है यह टीम, विरोधी प्लेयर्स कर रहे हैं खिलवाड़
IND vs ENG 1st T20: पिच रिपोर्ट और टीमों के रिकॉर्ड के साथ जानिए मैच की पूरी रणनीति
राहुल कादियान:
IPL सीजन 15 से पहले बड़ी उम्मीदों के साथ चेन्नई ने अपने ऑल राउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन आईपीएल के ठीक बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सभी को हैरान कर दिया।
इस स्टार खिलाड़ी ने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है और अब एक बार फिर से सुपरकिंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में आ चुकी है। जडेजा की कप्तानी में सीएसके की टीम ने इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया था,
इतना ही नही ख़ुद जडेजा का निज़ी फॉम भी खराब चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया। लेकिन इस बार सीएसके के अलावा एक और टीम ऐसी है जिसका कप्तान टीम की नैया डुबा रहा है।
IPL15 में मयंक अग्रवाल का हाल भी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसा ही है, न ही टीम कुछ खास कर पा रही है और न ही खुद का निजी फॉम सही चल रहा। जैसा हाल जडेजा की कप्तानी में सीएसके की टीम का हुआ है, वैसा ही कुछ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का भी हुआ है।
मयंक भी इसी सीजन पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम को यह खिलाड़ी ठीक से चला नहीं पाया है और पंजाब पर एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पंजाब की टीम 9 मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है और वो इस वक्त लीग टेबल में 7वें पायदान पर हैं।
पंजाब की टीम में खुद उनके कप्तान भी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। मैदान पर उतरने के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की बल्लेबाजी पर कप्तानी का दवाब साफ दिखाई देता है। 8 मैचों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 161 रन ही बनाये हैं।
पंजाब की टीम के पास पहले से शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें पहले भी कप्तानी का लंबा अनुभव रहा है। ऐसे में मयंक की जगह अगर कप्तानी उन्हें दी जाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
टीम का प्रदर्शन और खुद की मौजूदा फॉम को देखकर खुद जडेजा ने भी चेन्नई की कप्तानी से हाथ पीछे खींच लिए हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच में ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है।
एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस टीम के कप्तान बन चुके हैं। जडेजा की कप्तानी में सीएसके अबतक सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी। इस साल लीग से ठीक पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया था,
लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम कोई भी कमाल नहीं दिखा पाई। आगे अभी मयंक की टीम को अगर प्लेऑफ के लिए अगर क्वालीफाई करने है तो बाकी बचे 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करनी होगी।
ये भी पढ़ें : CSK का कप्तान बनते की स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे Dhoni!! पूरे सीजन रहा है लचर प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Shashank Singh ने चार साल तक बेंच पर किया इंतेज़ार, मौका मिलते ही दुनिया को बताई अपनी पहचान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.