संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
राहुल कादियान:
ऐसा माना जा रहा था कि मुम्बई इंडियंस के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली अगली टीम कोलकाता ही होगी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2022 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मुंबई इंडियंस पर इस धमाकेदार जीत के बाद प्सेऑफ की उम्मीद भी थोड़ी बहुत जरूर जगी है। अगर IPL का गणित गरम रहा तो कोलकाता को इसका फायदा मिल सकता है। हालांकि इस जीत के बावजूद भी टीम का एक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी की फ्लॉप बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद अब इस क्रिकेटर का आईपीएल करियर भी जल्द ही खत्म हो जाएगा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत के बाद भी उसके ओपनिंग बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों पर 25 रनों की धीमी पारी खेली। अब ऐसी पारी को तो टी-20 क्रिकेट में बेहद खराब ही माना जाता है। अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 104.27 का रहा।
कभी टीम के लिए रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले रहाणे आज हर फॉरमेट में अपनी टीम के लिए सिर दर्द बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो वह पहले ही बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि कहीं IPL में भी यह उनके आखिरी सीजन न साबित हो।
टी20 क्रिकेट में 24 गेंदों पर 25 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद फैंस अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के ओपनर अजिंक्य रहाणे ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। अजिंक्य रहाणे ने अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2022 के 6 मैचों में महज 105 रन बनाए हैं।
कोलकाता का मैनेजमेंट रहाणे को बड़े नाम के कारण ही बार-बार मौके दे रहा है, लेकिन लगातार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के इस घटिया प्रदर्शन को देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर सकती है।
इतना ही नहीं IPL का यह सीजन अजिंक्य रहाणे के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन भी साबित हो सकता है। हो सकता है अजिंक्य रहाणे को अगले साल 2023 की IPL नीलामी में कोई भी टीम अपने साथ न जोड़ना चाहे।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया से पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है। पिछले काफी समय से घटिया प्रदर्शन के कारण अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
आईपीएल अजिंक्य रहाणे के लिए आखिरी उम्मीद थी, लेकिन अब इस तरह की बल्लेबाज के कारण तो उनके लिए भारतीय टीम में वापसी लगभग नामुमकिन है। उनके लिए तो इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ IPL करियर लगभग खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar की वज़ह से कप्तान नहीं बन पाए थे Yuvraj Singh, ख़ुद सामने आकर किया खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.