संबंधित खबरें
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025: भारत के खेल नायकों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार: पैरा खिलाड़ियों की सफलता और राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रेरणा
राष्ट्रीय खेलों में महिला सशक्तिकरण: उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में महिलाओं की अविस्मरणीय भागीदारी
केन्या में खो-खो का नया युग: डॉ. हीरेन पाठक की प्रेरक कहानी
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 के लिए नॉन-प्लेयिंग एथलीज़र किट की लॉन्च
गुल्फ जायंट्स ने यूएई में प्रमुख क्रिकेट अकादमियों के साथ साझेदारी की घोषणा
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की और अब रॉयल चललेन्गेर्स बैंगलोर की टीम 27 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर-2 मैच खेलेगी और
क्वालीफ़ायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली इस साल की दूसरी टीम होगी। इस एलिमिनेटर में हारने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का सीजन यहीं पर समाप्त हो गया है। लीग स्टेज में भी यें दोनों टीमें 1 बार आमने-सामने आ चुकी थी। उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को 18 रन से मात दी थी।
अब इस एलिमिनेटर मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को पटखनी दे दी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 193 रन ही बना सकी और 14 रन से यह मैच गवा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की पारी को मूमेंटम प्रदान किया।
इस मूमेंटम को रजत ने आखिरी तक कायम रखा और पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। पाटीदार ने दिनेश कार्तिक के साथ पांचवे विकेट के लिए 92 रनों की नाबाद साझेदारी की। रजत पाटीदार की शतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। डीकॉक पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनन वोहरा ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वें भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन यह साझेदारी लखनऊ को मैच नहीं जीता पाई। यह साझेदारी टूटते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं लगा पाया।
केएल राहुल ने 79 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बावजूद इसके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को 14 रनों से जीतकर क्वालीफ़ायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.