संबंधित खबरें
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC
सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बुमराह को लिया टारगेट, विवादों का भी हुआ सामना
श्रेय आर्य:
गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में खुद को विवादित तरीके से आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई।
गुजरात की पारी के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मैथ्यू वेड हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाए, मैक्सवेल की एक गेंद जब उनके पैड पर जा लगी तो उन्हें आउट करार दिया गया। मग़र अंपायर के इस फैसले से मैथ्यू काफ़ी नाराज़ थे।
पवेलियन वापस जाते वक्त विराट कोहली ने भी उन्हें थोड़ा हौसला दिया मग़र वह जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुँचे उन्होंने तोड़ फोड़ मचाना शरू कर दिया। जिसके बाद अब उनके गुस्से पर BCCI ने भी एक्शन लिया है। ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ मचाने वाले खिलाड़ी को किस तरह से शांत किया जाता है BCCI को यह भली भांति आता है।
BCCI को जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह तुरंत एक्शन में आ गई। BCCI ने तुरंत मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को ठंडा करने के लिए बड़ा एक्शन लिया है।
इस हरकत के बाद BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराधी माना है। BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है। वेड पर आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध साबित हुआ है।
BCCI की आईपीएल कमिटी के अनुसार, वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया। आपको बता दें कि आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।
आईपीएल कमेटी के बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन वेड को LBW दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी। वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिए जाने पर उन्होंने DRS का सहारा लेने में देर नहीं लगाई थी।
अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। इस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसके बाद डगआउट में जाते हुए और फिर ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया। वेड के लिए बल्ले से यह सीजन बिल्कुल भी अच्छा नही रहा, वेड ने इस सीजन 8 मैचों में 114 रन बनाए हैं।
IPL2022 में अम्पायरिंग लगातार सवालों के घेरे में रही है, अब चाहे वह विराट कोहली का विवादित एलबीडबल्यू हो या फिर डिवॉन कॉन्वेय का इस सीजन अम्पायरों को काफ़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। इतना ही नही तमाम दिग्गज़ों ने तो इसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लायक भी नही बताया।
ये भी पढ़ें : फॉर्म में लौटे King Kohli, RCB के लिए खेलते हुए पूरे किये अपने 7000 रन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.